झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

अमीषा पटेल धोखाधड़ी मामला: पांच किश्तों में 2.75 करोड़ उधार चुकाएंगी अभिनेत्री, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुईं पेश

Ameesha Patel fraud case. फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल धोखाधड़ी मामले में लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है. अमीषा पटेल की ओर से कहा गया है कि 11 लाख का भुगतान कर दिया गया है. बाकि पैसों का भी भुगतान कर दिया जाएगा.

Ameesha Patel check bounce case
Ameesha Patel check bounce case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 5:37 PM IST

डालसा सचिव और अमीषा पटेल के वकील का बयान

रांची:राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत राजधानी रांची के सिविल कोर्ट में डालसा के माध्यम से लोक अदालत का आयोजन कराया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डालसा के सेक्रेटरी राकेश रंजन ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से ही राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत कर दी गई थी. हाईकोर्ट के सम्मानित न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद खुद राष्ट्र लोक अदालत में लगे बेंचेज का निरीक्षण कर अपनी संतुष्टि जाहिर की.

डालसा के अध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि कुल 45 बेंच बनाए गए थे, जिसमें 25 बेंच न्यायिक प्राधिकारियों द्वारा बनाए गए थे जबकि 20 एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के बेंच लगाए गए थे. जिनके द्वारा धोखाधड़ी, फ्रॉड, दीवानी विवाद और आपसी विवाद के मामले का निष्पादन कराया गया. उन्होंने बताया कि लोक अदालत की तैयारी पिछले 9 जनवरी से ही की जा रही थी. डालसा की तरफ से कुल 1 लाख 25 हजार मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चयनित किया गया था. जिसमें करीब 1 लाख मामलों का निष्पादन शनिवार को लगाए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित किए जाएंगे.

'कर्ज के रूप में लिए गए तीन करोड़ रुपए के बदले उनकी मुवक्किल अमीषा पटेल दो करोड़ पच्चतर लाख वापस करने पर तैयार हो गई हैं. जिसमें 11 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया, बाकी बचे 2 करोड़ 64 लाख का भुगतान तय किए तिथि पर पांच किस्त में कर दिए जाएंगे.'- जयप्रकाश कुमार, अमीषा पटेल के वकील


राष्ट्रीय लोक अदालत में देश के माने जाने मुकदमे में शुमार अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले का निष्पादन किया गया. चेक बाउंस मामले के निष्पादन के बाद अमीषा पटेल के वकील जयप्रकाश कुमार ने बताया कि यह केस पूरे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि पूरा मामला देश के नामी गिरामी अभिनेत्री से जुड़ा हुआ था. रांची सिविल कोर्ट में शनिवार को लगाए गए राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वर्षों से लंबित पड़े इस केस का निष्पादन कर दिया गया है.

अभिनेत्री अमीषा पटेल के वकील जयप्रकाश कुमार ने बताया कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों पक्षों के बीच मध्यस्था करा दी गई. उन्होंने बताया कि अमीषा पटेल कर्ज के रूप में लिए गए तीन करोड़ रुपए के बदले दो करोड़ पच्चतर लाख वापस करने पर तैयार हो गई हैं. इनमें 11 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया. इसके अलावा बाकी बचे 2 करोड़ 64 लाख का भुगतान तय किए समय पर पांच किस्तों में कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 9, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details