दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी, एलजी मनोज सिन्हा ने भक्तों को पवित्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया - LG Manoj Sinha on Amarnath yatra - LG MANOJ SINHA ON AMARNATH YATRA

LG Manoj Sinha on Amarnath yatra: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को देश-विदेश से श्रद्धालुओं को 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने श्रद्धालुयों से समानता, भाईचारा, मानवता और सद्भावना दूत बनने का आग्रह किया.

Etv Bharat
अमरनाथ यात्रा 29 जून से (ANI and ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 10:25 PM IST

जम्मू: अमरनाथ यात्रा अगले महीने की 29 तारीख (29 जून) से शुरू होगी. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को देश-विदेश से श्रद्धालुओं को 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आमंत्रित किया. सिन्हा ने कहा कि वे देश-विदेश से भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. बता दें कि, कटरा में पूज्य भाईश्री रमेशभाई ओझा द्वारा भागवत कथा किया जा रहा है. श्रीमद में भाग लेने के दौरान सिन्हा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा अगले महीने की 29 तारीख से शुरू होगी.

कटरा में पूज्य भाईश्री रमेशभाई ओझा द्वारा श्रीमद्भागवत कथा में भाग लेने के दौरान सिन्हा ने श्रद्धालुओं से बाबा अमरनाथ और माता वैष्णो देवी के दर्शन-पूजन करने की बात कही. अपने संबोधन में, एलजी ने दैनिक जीवन में गुरु की शिक्षाओं को आत्मसात करने और अपने समाज में एकता के बंधन को मजबूत करने के लिए वेदांत अभ्यास के तीन स्तंभों - श्रवण, मनन और निधिध्यासन पर ध्यान केंद्रित किया.

उन्होंने भक्तों से संदेशवाहक बनने और समाज में भागवत के संदेश और दृष्टिकोण का प्रसार करने और लोगों को समानता, भाईचारे, मानवता और सद्भाव के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की घोषणा के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 52 दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त होगा.

ये भी पढ़ें:पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी के दर्शन : पहली तस्वीर आई सामने, 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details