राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बांसवाड़ा में दो बच्चों के साथ मां ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Suicide in Banswara - SUICIDE IN BANSWARA

Mother with 2 kids Dies by suicide, बांसवाड़ा में दो बच्चों के साथ मां ने की खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका के पीहर पक्ष के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Suicide in Banswara
Suicide in Banswara

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 5:22 PM IST

बांसवाड़ा.राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के नागा वाड़ा गांम में एक 35 वर्षीय मां ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार तड़के की है. महिला का पति और देवर कुवैत में नौकरी करते हैं. फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल में मृतका के शव को रखवाया गया है. महिला के पीहर पक्ष के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

कलिंजरा थाना सीआई रोहित कुमार ने बताया कि सुबह जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. मृतका के पीहर पक्ष गुजरात के अहमदाबाद से आ रहे हैं. उनके आने पर ही रिपोर्ट लिखी जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे नागा वाड़ा गांव की एक बच्ची तमन्ना (10) के चिल्लाने की आवाज आई. आसपास के लोग घर के अंदर गए तो पता चला कि 35 वर्षीय काजल पत्नी नरेश पटेल की डेड बॉडी पड़ी हुई है. साथ में उसके बेटे हार्दिक (9) का भी शव पास में पड़ा हुआ था. इनको देखकर लोगों के होश उड़ गए. तब तक तमन्ना भी घर के आंगन में बेहोश हो गई. गांव वाले तत्काल एक निजी वाहन से तीनों को बागीदौरा ले गए. यहां पर तमन्ना का प्राथमिक उपचार शुरू करके उसे एमजी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में तमन्ना ने दम तोड़ दिया. महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में तीनों के शव रखे गए हैं.

पढ़ें. नवविवाहिता ने घर से 20 किमी दूर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

14 साल से पिता कुवैत में :ग्रामीणों ने बताया कि नरेश बीते 14 साल से कुवैत में रहकर अपना रोजगार कर रहा है. कुछ साल पहले वो अपने भाई को भी ले गया. एक घर पर विधवा मां रहती है, जबकि दूसरे घर में नरेश की पत्नी और दोनों बच्चे रहते थे. दाेनों भाई समय समय पर घर आते-जाते रहते हैं. मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दे दी गई है. वो सभी अहमदाबाद, गुजरात से आ रहे हैं. उनके आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details