राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

झालावाड़ में मासूम बच्चों के साथ दंपती ने की आत्महत्या, घर में मिले शव - COUPLE ENDS LIFE WITH KIDS

राजस्थान के झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. दंपती ने अपने बच्चों के साथ जान दे दी है.

झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या
झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 12:47 PM IST

झालावाड़ :जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव में मंगलवार को दंपती के बच्चों सहित आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची और शवों को चौमहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 साल की बेटी बिस्तर पर मृत मिली : गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि क्षेत्र के जैता खेड़ी गांव में रहने वाले दंपती नागु सिंह और संतोष कंवर ने 8 वर्षीय बेटे और करीब 3 वर्षीय बेटी के साथ आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने चारों के शवों को अपने कब्जे में लेकर चौमहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

एसपी रिचा तोमर (ETV Bharat Jhalawar)

इसे भी पढ़ें.CRPF के SI ने जोधपुर में की आत्महत्या, 13 दिन पहले हुआ था प्रमोशन, MP का रहने वाला था जवान

खेती-बाड़ी का काम करता था परिजनों की ओर से फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि नागु सिंह खेती-बाड़ी का काम किया करता था. ग्रामीणों के अनुसार दंपती ने पारिवारिक कलह के कारण ये कदम उठाया है. इस घटना के बाद झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर भी मौके पर रवाना हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस का इस मामले में अनुसंधान जारी है.

Last Updated : Dec 3, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details