दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CUET UG की 'आंसर की' जारी, NTA ने स्टूडेंट्स को दिए कई नए विकल्प, जानें क्या-क्या है सुविधा ? - CUET UG releasing the answer key - CUET UG RELEASING THE ANSWER KEY

CUET UG releasing the answer key : रविवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी यूजी की आंसर की जारी कर दी गई. आसंर की जारी करने के बाद एनटीए ने इसमें शामिल हुए छात्र-छात्राओं के लिए कई नए विकल्प दिए हैं. एनटीए ने कहा है कि 9 जुलाई शाम छह बजे तक छात्र आंसर की को चैलेंज कर सकेंगे.

सीयूईटी यूजी आंसर की जारी करने के साथ ही एनटीए ने दिए कई नए विकल्प
सीयूईटी यूजी आंसर की जारी करने के साथ ही एनटीए ने दिए कई नए विकल्प (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 8, 2024, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा रविवार को सीयूईटी यूजी की आंसर की जारी कर दी गई. आंसर की जारी करने के साथ ही एनटीए ने इसमें शामिल हुए छात्र-छात्राओं के लिए कई नए विकल्प दिए हैं. इन विकल्पों में सीयूईटी आंसर की को चैलेंज करने के साथ ही फिर से परीक्षा करने का भी विकल्प दिया गया है. एनटीए ने कहा है कि 9 जुलाई शाम छह बजे तक छात्र आंसर की को चैलेंज कर सकेंगे. एक आंसर को चैलेंज करने की फीस 200 रूपये है. आंसर की को लेकर मिली आपत्तियां को एनटीए के विषय विशेषज्ञों द्वारा दूर करने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.

इसके अलावा एनटीए की टीम 30 जून तक छात्र छात्राओं की परीक्षा के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को लेकर की गई शिकायतों की भी जांच कर रही है. अगर उनकी शिकायतें सही पाई जाती हैं तो जिन परीक्षा केंद्रों में छात्रों को अव्यवस्थाएं मिलीं, उनका समय खराब हुआ तो उन्हें 15 से 19 जुलाई के बीच फिर से परीक्षा का मौका दिया जाएगा. .इस परीक्षा के लिए फिर से छात्रों के लिए नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

हालांकि, एनटीए के द्वारा अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि छात्रों ने सबसे अधिक किस तरह की शिकायतें उनको भेजी हैं. उल्लेखनीय के एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 से 29 मई के बीच किया गया था. इसमें 13 लाख 40 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 261 सरकारी, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किया था. सबसे अधिक 6 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले को अपनी पहली पसंद बताते हुए विकल्प भरा था.

एनटीए ने पहली बार सीयूईटी यूजी परीक्षा को पेन पेपर मोड के साथ ही ऑनलाइन मोड में भी आयोजित किया था. 15 मुख्य विषयों की परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी. जबकि अन्य 48 विषयों की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड माध्यम से आयोजित की गई थी. पेन पेपर मोड और कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का विकल्प एनटीए ने विषयों के लिए आए आवेदनों की संख्या के आधार पर तय किया था. जिन विषयों के लिए छात्रों ने एक लाख से ज्यादा आवेदन किए थे, उनके लिए परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी, जिनके लिए एक लाख से कम आवेदन आए थे उनके लिए परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें :सीयूईटी-यूजी के परिणाम शीघ्र घोषित करे एनटीए: एवीबीपी

बता दें कि नीट यूजी और यूजीसी नेट की परीक्षा में हुई धांधली के कारण एनटीए द्वारा सीयूईटी का परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है ताकि रिजल्ट जारी होने पर किसी भी तरीके की गड़बड़ी के आरोप ना लगें और विश्वविद्यालयों में निर्बाध रूप से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सके. बता दें कि एनटीए को सीयूईटी परीक्षा का परिणाम जून महीने में ही 30 जून तक घोषित करना था. लेकिन, नीट यूजी और यूजीसी नेट की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के बाद एनटीए ने परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले इसकी बारीकी से जांच कराना शुरू किया, जिसकी वजह से अभी तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं हो सका है. इसकी वजह से विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया में भी देरी हो रही है.
ये भी पढ़ें :सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित न होने से डीयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों की दाखिले प्रक्रिया में हो रहा विलंब

ABOUT THE AUTHOR

...view details