पटना: बिहार में आरजेडी को ऑपरेशन लोटस का डर है. नई सरकार के गठन के बाद सोमवार यानी कि 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले 11 फरवरी को जेडीयू ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधायकों को व्हिप जारी कर अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए दए हैं. इस बीच आरजेडी ने अपने विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाकर तेजस्वी यादव के पांच देश रत्न मार्ग स्थित आवास पर रोक दिया है. वाम दल के विधायकों को भी साथ में रोका गया है. आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि सभी विधायकों ने साथ रहने की इच्छा जताई है. इसलिए वो वोटिंग होने तक साथ ही रहेंगे.
''जो विधायक गया में जाएं वो कार्यशाला है और जो विधायक पटना में एक साथ रहना चाह रहे हैं वो अप्रीतिकर लग रहा है? हमारे विधायक एकजुट हैं. यहां सभी विधायक पहुंचे हैं'' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद, आरजेडी
RJD विधायकों को तेजस्वी आवास पर रोका गया: आरजेडी विधायकों की बैठक तेजस्वी यादव की आवास पर थी. 4:00 बजे से सभी विधायक मौजूद रहे. बैठक में जाने के दौरान मोबाइल फोन बाहर ही जमा करवा लिया गया. बैठक के बाद अब सभी विधायकों का सामान धीरे-धीरे करके तेजस्वी आवास में जा रहा है.
पहुंचाया गया विधायकों का सामान: सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार तेजस्वी यादव के आवास में ही यह विधायक फिलहाल रहेंगे. जिस तरह से सभी दल 12 फरवरी के फ्लोर टेस्ट से पहले अपने विधायकों की एकजुटता सुनिश्चित कर रही है, ठीक वैसे ही आरजेडी की भी अपने माननीयों पर नजर है.
'फ्लोर टेस्ट तक सभी यहीं रहेंगे'- सूत्र: फिलहाल आरजेडी के विधायकों का सामान तेजस्वी के आवास के अंदर भेज दिया गया है. विधायक के जो लोग हैं वह किसी का कंबल किसी का दवा इत्यादि लेकर तेजस्वी आवास में पहुंचे हैं. अब आगे क्या होगा वह समय बताएगा लेकिन फिलहाल अभी तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में राजद के सभी विधायक और वाम दल के सभी विधायक मौजूद हैं. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार सभी आरजेडी और वाम दल के विधायक फ्लोर टेस्ट तक इसी आवास में रहेंगे.