चंडीगढ़: हरियाणा की हाई प्रोफाइल हिसार लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हरियाणा में पहली बार एक सीट पर पूरा देवीलाल परिवार आमने-सामने हैं. इस चुनाव की सबसे खास बात ये है कि हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी प्रमुख उम्मीदवार बाहरी हैं और वो खुद भी वोट नहीं डाल सकते.
1. रणजीत सिंह चौटाला- हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला हैं. रणजीत चौटाला का आवास सिरसा की राम कालोनी में है. उनका वोटर कार्ड भी इसी के पते पर है. रणजीत चौटाला देवीलाल के बेटे हैं. इसी साल मार्च में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और तुरंत उन्हें बीजेपी से लोकसभा का टिकट मिल गया. वो सिरसा की रानिया सीट से विधायक थे.
2. सुनैना चौटाला- इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सुनैना चौटाला को रणजीत चौटाला के मुकाबले उतारा है. सुनैना भी सिरसा के डबवाली हलके में रहती हैं और वहीं की वोटर हैं. इसलिए उनका वोट भी सिरसा में पड़ता है. इसलिए सुनैना भी इस चुनाव में खुद को वोट नहीं दे सकती है. सुनैना चौटाला देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला की बहू और रवि चौटाला की पत्नी हैं.
3. नैना चौटाला-हिसार सीट पर जेजेपी से नैना चौटाला चुनाव लड़ रही हैं. नैना चौटाला अजय चौटाला की पत्नी हैं. उनका परिवार बरनाला रोड पर मिनी बाईपास स्थित चौटाला हाउस में रहता है. अजय चौटाला का पूरा परिवार सिरसा यहीं का वोटर है. नैना का वोटर आईडी कार्ड भी सिरसा का बना हुआ है. इसलिए नैना भी खुद को वोट नहीं डाल सकतीं. नैना चौटाला देवीलाल के बेटे ओपी चौटाला की बहू और अजय चौटाला की पत्नी हैं. अजय चौटाला ने इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई है.