रांची: झारखंड पुलिस पहली बार ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी कर रहा है. 10 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक देश के कई राज्यों सहित, पैरामिलिट्री और सुरक्षा एजेंसियों के जांबाज अनुसंधान, राइफल-रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता, पुलिस वीडियोग्राफी और बैंड प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे. झारखंड के राज्यपाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे.
खेलगांव से होगा आयोजन
68 वें अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का आयोजन रांची स्थित खेलगांव कैंपस में किया जा रहा है. झारखंड पुलिस के आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय ड्यूटी मीट का आयोजन अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद अथॉरिटी के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष होता है.
1953 में सबसे पहले सिर्फ रिवाल्वर-राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के जरिए भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आगाज हुआ था. ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य अत्याधुनिक अनुसंधान के प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ करना और सभी पुलिस संगठनों के कर्मियों के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता को प्रोत्साहन देना था.
जैसे-जैसे इस आयोजन की सफलता और लोकप्रियता बढ़ती गई पुलिस ड्यूटी मीट में अतिरिक्त प्रतियोगिताओं को भी शामिल किया जाने लगा. उदाहरण के लिए साल 1954 मेंपहली बार एंबुलेंस ड्रिल को शामिल किया गया. वहीं साल 2010 में कमांडो प्रतियोगिता को भी पुलिस ड्यूटी मीट में शामिल किया गया. आईजी प्रभात कुमार ने बताया कि सेंटर कोऑर्डिनेशन कमेटी के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जाता है.
1228 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे
ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2025 में पुलिस और अर्ध सैनिक संगठन के कुल 1228 प्रतिभागी हैं, जिसमें 1160 पुरुष और 68 महिला प्रतिभागी भाग लेंगे. पुलिस ड्यूटी मीट में डॉग स्क्वायड की 21 टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 128 स्वान भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के लिए 45 निर्णायक सदस्य बनाए गए हैं, जो जीत और हर को तय करेंगे.