अलीगढ़ :बच्चा पैदा न होने पर तांत्रिक की शरण में पहुंची 22 वर्षीय विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक और उसके साथी ने घिनौनी हरकत की. घटना के बाद से दोनों फरार हैं. घटना थाना इगलास इलाके की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मथुरा के राया इलाके के रहने वाले युवक के मुताबिक उसकी शादी साल 2020 में हुई थी. शादी के बाद से पत्नी को कोई संतान नहीं हो रहा है. इलाज के साथ तंत्र विद्या का भी सहारा लिया जा रहा था. वह 29 मार्च को पत्नी को लेकर अलीगढ़ के इगलास के एक गांव में 45 वर्षीय तांत्रिक के पास पहुंचा. इस दौरान तांत्रिक का चेला धर्म (60) भी मौजूद था.
पति का आरोप है कि तांत्रिक देवेंद्र ने पत्नी को अपने पास बैठाकर उसे कमरे से बाहर निकाल दिया. कुछ देर बाद कमरे से पत्नी के शोर मचाने पर किसी तरह उसने दरवाजा खोला तो अंदर पत्नी बदहवास हालत में पड़ी थी. पत्नी ने रोते हुए बताया कि तांत्रिक और उसके साथी ने उसके साथ गलत काम किया.