दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खातों को फ्रीज करने के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद बोले- आसन्न हार को देखते हुए हताश कांग्रेस बहाने बना रही - BJP on Congress Account Freezing - BJP ON CONGRESS ACCOUNT FREEZING

BJP on Congress Bank Account Freezing Charges, बीजेपी ने कांग्रेस के द्वारा बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह लोकसभा चुनाव में होने वाली पराजय को देखकर यह कह रही है. उक्त बातें भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहीं.

BJP leader Ravi Shankar Prasad
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद

By PTI

Published : Mar 21, 2024, 4:12 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बैंक खातों को 'फ्रीज' करने के कांग्रेस के आरोपों को गुरुवार को खारिज कर दिया और दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में आसन्न हार को देखते हुए वह पूरी तरह से हताशा में बहाने बना रही है. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर इस मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ने अपनी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से वैश्विक स्तर पर भारतीय लोकतंत्र को शर्मसार किया है.

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने समय पर आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया, जिसके कारण उसके खाते फ्रीज (लेनदेन पर रोक) किए गए. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर इस मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी को कोई न्यायिक राहत नहीं मिली और अब कांग्रेस उच्चतम न्यायालय गई है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय ने कांग्रेस की खिंचाई भी की थी.

प्रसाद ने कहा, 'हम कांग्रेस को शुभकामनाएं देते हैं और पार्टी को हमारी सलाह है कि जितना अधिक आप राहुल गांधी को बोलने देंगे, उतना ही अधिक अपना आधार खो देंगे.' उन्होंने कहा कि अगर लोग कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहते तो भाजपा कुछ नहीं कर सकती. इससे पहले, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में चुनाव से पहले पार्टी के बैंक खातों को 'फ्रीज' किए जाने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है.

खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र के लिए चुनाव अनिवार्य होता है, साथ ही यह भी आवश्यक है कि सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर वाली स्थिति हों. उन्होंने कहा, 'ये नहीं कि जो सत्ता में हैं, संसाधनों पर उनका एकाधिकार हो और देश की संस्थाओं पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उनका नियंत्रण हो.'

ये भी पढ़ें - अकाउंट फ्रीज होने पर राहुल बोले- हमारे पास रेलवे टिकट खरीदने को पैसे नहीं - LokSabha Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details