हैदराबाद: देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हीटवेव की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है, उत्तर भारत में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. हर रोज तापमान नए रिकॉर्ड बना रहा है. गर्मी ऐसी पड़ रही है कि पंखे और कूलर सब जवाब दे चुके हैं. AC से कुछ राहत मिल रही है. मई-जून की गर्मी में एसी के बिना तो किसी परिवार का गुजारा ही नहीं हो रहा. घर हो या ऑफिस भीषण गर्मी के चलते घंटों लगातार एसी चलता ही रहता है. ऐसे में, अगर समय पर सावधानी नहीं बरती गई, एसी को लकर अगर अपसे कोई गलती हो गई तो, इसमें ब्लास्ट जैसी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
एक्सपर्ट के अनुसार, एसी को हर एक से दो घंटे में 7 से 9 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए, इससे ओवरहीट की समस्या नहीं होगी और फटने के चांसेस कम होंगे.
नोएडा और मुंबई हो रहे AC ब्लास्ट
हाल ही में नोएडा और मुंबई से एसी ब्लास्ट होने की खबर आई है. मुंबई की एक ऊंची इमारत में एयर कंडीशनिंग कंप्रेसर में लगी आग की तीव्र लपटों को कैद करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है, जिससे शहरी बुनियादी ढांचे पर अत्यधिक गर्मी के प्रभाव को लेकर व्यापक चिंता पैदा हो गई है.
वहीं, आज गुरुवार सुबह नोएडा में इमारत के अंदर एक एसी यूनिट में विस्फोट होने से आग लग गई. अच्छी खबर ये रही कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. विस्फोट स्प्लिट एसी यूनिट के कारण हुआ था. हाउसिंग सोसाइटी में अग्निशमन प्रणाली सक्रिय हो गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में टस बुलेवार्ड सोसाइटी में ऊंची इमारतों के चारों ओर धुएं का घना गुबार दिखाई दे रहा था.
एसी का विस्फोट एक ऐसी चीज है जिसे शायद ही कभी किसी ने देखा, या इसके बारे में सुना भी होगा. एयर कंडीशनर आमतौर पर उस तरह से 'विस्फोट' नहीं करते हैं जैसा बम फट सकता है. हालांकि, ऐसे कई उदाहरण हैं जहां खराब एयर कंडीशनिंग यूनिट में खराबी आ सकती है जिसके परिणामस्वरूप एसी विस्फोट हो सकता है. उसमें आग भी लग सकती है. यहां कुछ कारण दिए गए हैं कि आखिर कैसे एक एसी विस्फोट कर सकता है.
रेफ्रिजरेंट लीक: यदि एयर कंडीशनर के रेफ्रिजरेंट सिस्टम में कोई रिसाव है, तो रेफ्रिजरेंट बाहर निकल सकता है और हवा में मिल सकता है. कुछ परिस्थितियों में, यह मिश्रण अत्यधिक ज्वलनशील हो सकता है और आग लगने पर संभावित रूप से विस्फोट का कारण बन सकता है.
इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लेम: दोषपूर्ण वायरिंग, ओवरलोडेड सर्किट या अन्य इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लेम एयर कंडीशनिंग यूनिट के भीतर शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग का कारण बन सकती हैं. इससे आग लग सकती है या अन्य खतरनाक स्थितियां पैदा हो सकती हैं.