अजमेर :विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 813वां उर्स परवान पर चढ़ने लगा है. देश के कई बड़े सियासतदानों की ओर से दरगाह में चादर पेश करने का दौर जारी है. इसी क्रम में रविवार को दरगाह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से चादर पेश की गई. वहीं, अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान रविवार को चादर लेकर दरगाह पहुंचे. ख्वाजा की मजार पर चादर पेश करने के बाद उन्होंने मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. इसके बाद उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया.
दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने बताया कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए चादर सौंपी थी. साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज के देश-दुनिया में चाहने वालों के लिए उन्होंने अपना संदेश भी भेजा. उन्होंने बताया कि रविवार को जयपुर से वो चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.