वाराणसी :बनारस से नई दिल्ली और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. वाराणसी से नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया की एक और उड़ान सेवा की शुरुआत आज से कर दी गई है. वहीं 16 फरवरी से अकासा एयरलाइंस अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है. यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर एयरलाइंस ने यह निर्णय लिया है.
अहमदाबाद रूट पर अकासा एयरलाइंस की यह पहली सेवा है. अकासा के सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि इस रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई विमान सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है. अकासा क्यूपी 1431 अहमदाबाद से सुबह 8:10 पर उड़ान भरकर 10:10 पर बनारस पहुंचेगा. यहीं से वह वापसी में क्यूपी 1432 बनकर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा. वापसी में इसका समय सुबह 10:45 होगा. यह अहमदाबाद में दोपहर 12:45 पर पहुंचेगा.