दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की आपात लैंडिंग - Flight emergency landing - FLIGHT EMERGENCY LANDING

Air India Express Plane Catches Fire: एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग लगने की सूचना के बाद बेंगलुरु में विमान की आपात लैडिंग कराई गई. इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

AIR INDIA EXPRESS-EMERGRNCY LANDING
विमान की आपात लैंडिंग (ANI)

By PTI

Published : May 19, 2024, 9:45 AM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने रविवार को बताया कि बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को एक इंजन में आग लगने के बाद बेंगलुरु में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल को बाहर निकाल लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद आग लग गई.

चालक दल के सदस्यों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचित किया और पूर्ण आपातकाल की घोषणा की गई. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर आपातकालीन लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई. केआईए का प्रबंधन करने वाली बीआईएएल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, '18 मई, 2024 को बेंगलुरु से कोच्चि जाने वाले विमान आईएक्स 1132 को एक इंजन में आग लगने की सूचना के कारण 11 बजकर 12 मिनट पर बीएलआर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.'

पूर्ण आपातकाल की घोषणा की गई और लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई. बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के प्रवक्ता ने बताया कि विमान से सभी 179 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भरने के बाद दाहिने इंजन से आग की लपटें उठने की आशंका के कारण बेंगलुरु-कोच्चि उड़ान ने 'वापस लौटने का फैसला किया' और एहतियातन बेंगलुरु में लैंडिंग की. ग्राउंड सर्विसेज ने भी आग की लपटें उठने की सूचना दी, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को निकाला गया.

उन्होंने आगे कहा,'चालक दल ने बिना किसी चोट के निकासी पूरी कर ली. हमें इस असुविधा के लिए खेद है और हम अपने मेहमानों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए नियामक के साथ गहन जांच पूरी की जाएगी.'

ये भी पढ़ें- दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग - Fire In Flight

ABOUT THE AUTHOR

...view details