बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'गिरगिट भी नीतीश से शर्माता है', किशनगंज के पौआखाली में गरजे ओवैसी, तेजस्वी को भी लताड़ा - सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी

Seemanchal me Asaduddin Owaisi : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने 3 दिन के सीमांचल दौरे पर बिहार में रहेंगे. इस दौरान वो रैलियां करेंगे. उनके बिहार दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत काफी गर्म है. विपक्ष ओवैसी को जहां बीजेपी की बी टीम घोषित करने में जुटा हुआ है वहीं ओवैसी और उनके समर्थक किसी भी हाल में सीमांचल के अपने दुर्ग को और मजबूत करने में लगे हुए हैं. पिछली बार के प्रदर्शन को देखते हुए ओवैसी भी काफी उत्साहित हैं.

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 10:40 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी, चीफ, AIMIM

किशनगंज : बिहार के सीमांचल में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने 3 दिनी दौरै पर पहुंच चुके हैं. पहले दिन उन्होंने किशनगंज के पौआखाली में जनसभा को संबोधित किया. उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में उनके समर्थक, कार्यकर्ता और लोग पहुंचे हुए थे. मौसम की खराबी की वजह से उनके कार्यक्रम में थोड़ी देरी हुई. लेकिन उनके पौआखाली पहुंचते ही लोगों का जोश और बढ़ गया.

एनडीए-महागठबंधन पर बरसे ओवैसी : बता दें कि पौआखाली मेला ग्राउंड पर ओवैसी के पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जनसभा के दौरान ओवैसी के टारगेट पर बिहार सरकार, केंद्र सरकार, राहुल गांधी और आरजेडी थी. उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर तंज कसा और कहा कि ''लोग मुझे बीजेपी की बी टीम बताते थे, लेकिन मैं नहीं बदला नीतीश कुमार बदल गए. नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा देने का काम किया है. इसके सिर्फ नीतीश ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जिम्मेदार हैं.''

ईटीवी भारत GFX.

नीतीश और तेजस्वी पर ओवैसी का हमला : राजद पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि ''नोटों के बल पर मेरे चारों विधायक को खरीद लिया, आखिर क्या हुआ? तेजस्वी से पूछने पर कहेंगे कि चाचा नीतीश ने हमको छोड़ दिया. नीतीश कुमार से पूछेंगे तो वो कहेंगे कि हम मर भी जाएं तो भी वहां नहीं जाएंगे. लेकिन नीतीश कुमार और गिरगिट को सामने रखा जाए तो गिरगिट कहेगा मुझे इससे शर्मा आती है.''

''मैं सीमांचल आकर सीमांचल की विकास के लिए लड़ता हूं और उनके हित की बात करता हूं और लड़ता रहूंगा. किशनगंज लोकसभा सीट से अमौर विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम को पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी विचार विमर्श कर रही है. बिहार के कई और सीटों से भी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी.'' - असदुद्दीन ओवैसी, चीफ, AIMIM

ईटीवी भारत GFX.

तीन दिवसीय बिहार दौरे पर ओवैसी : असदुद्दीन ओवैसी आज से तीन दिन बिहार के सीमांचल में रहेंगे. ओवैसी के लिए सीमांचल कितना अहम है उसके लिए ये जान लेना जरूरी है कि 2023 में भी वो सीमांचल की यात्रा कर चुके हैं. इस बार भी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ओवैसी सीमांचल में अपने किले को मजबूती देने में जुटे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में ठाकुरगंज के पौआखाली मेला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. कल 17 फरवरी को वो पूर्णिया में भी जनसभा करेंगे.

सीमांचल पर सभी की नजर: बता दें कि सीमांचल में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं और इसमें 4 लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. सीमांचल का पूरा इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है. इसलिए सभी पार्टियां मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए कई बार रैलियां कर चुके हैं. ओवैसी 2020 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से अपना कमाल दिखा चुके हैं. इसलिए यहां से उन्हें इस बार भी काफी आशा है. यही वजह है कि ओवैसी ने भी इन तीन दिनों के दौरे में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Last Updated : Feb 16, 2024, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details