किशनगंज : बिहार के सीमांचल में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने 3 दिनी दौरै पर पहुंच चुके हैं. पहले दिन उन्होंने किशनगंज के पौआखाली में जनसभा को संबोधित किया. उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में उनके समर्थक, कार्यकर्ता और लोग पहुंचे हुए थे. मौसम की खराबी की वजह से उनके कार्यक्रम में थोड़ी देरी हुई. लेकिन उनके पौआखाली पहुंचते ही लोगों का जोश और बढ़ गया.
एनडीए-महागठबंधन पर बरसे ओवैसी : बता दें कि पौआखाली मेला ग्राउंड पर ओवैसी के पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जनसभा के दौरान ओवैसी के टारगेट पर बिहार सरकार, केंद्र सरकार, राहुल गांधी और आरजेडी थी. उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर तंज कसा और कहा कि ''लोग मुझे बीजेपी की बी टीम बताते थे, लेकिन मैं नहीं बदला नीतीश कुमार बदल गए. नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा देने का काम किया है. इसके सिर्फ नीतीश ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जिम्मेदार हैं.''
नीतीश और तेजस्वी पर ओवैसी का हमला : राजद पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि ''नोटों के बल पर मेरे चारों विधायक को खरीद लिया, आखिर क्या हुआ? तेजस्वी से पूछने पर कहेंगे कि चाचा नीतीश ने हमको छोड़ दिया. नीतीश कुमार से पूछेंगे तो वो कहेंगे कि हम मर भी जाएं तो भी वहां नहीं जाएंगे. लेकिन नीतीश कुमार और गिरगिट को सामने रखा जाए तो गिरगिट कहेगा मुझे इससे शर्मा आती है.''