पलामू:झारखंड के अरहर पर एमएसपी तय किया जाएगा और इसकी खरीद केंद्रीय कृषि मंत्रालय करवाएगा. इसके अलावा झारखंड में अरहर, नाशपाती, ड्रैगन फ्रूट, आलू जैसी खेती पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय शोध भी करवाएगा. ये बातें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कही हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिनों तक पलामू प्रमंडल के दौरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड में खेती के हालातों के बारे जानकारी ली है और खेती में विविधीकरण को लेकर योजनाएं भी तैयार की हैं. लातेहार का नेतरहाट का नाशपाती की खेती के लिए चर्चित है. वहीं, पलामू का इलाका दलहन के उत्पादन के लिए चर्चित रहा है. झारखंड का पलामू जिला वन स्टेट वन प्रोडक्ट के तहत अरहर की खेती के लिए चयनित है. 2024 में पलामू के इलाके में 51800 हेक्टेयर में अरहर के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था.
अरहर का तय होगा एमएसपी, कृषि मंत्रालय के वैज्ञानिक करेंगे शोध
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कृषि के विविधीकरण को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. पलामू का इलाका अरहर की खेती के लिए चर्चित रहा है. धीरे-धीरे यह खेती कम हुई है. अरहर की फसल को खरीदा जाएगा और इस पर एमएसपी भी तय किया जाएगा. केंद्रीय कृषि मंत्रालय शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इंडियन काउंसिल एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) के वैज्ञानिक अरहर, नाशपती, ड्रैगन फ्रूट समेत कई फसलों के उत्पादन को लेकर इलाके में शोध करेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड के इलाके में कृषि की वृद्धि कारण को लेकर भी शोध किया जाएगा और इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं. यहां के किसान मेहनती है इसलिए उन्होंने वैज्ञानिकों की टीम को निर्देश दिए है. वैज्ञानिकों की टीम अधिकारी एवं किसानों के साथ मिलकर पलामू के इलाके में किसानी के विविधीकरण के बारे में शोध करेगी.
हर दूसरे साल पलामू में सुखाड़