देहरादून: राजधानी देहरादून के रेसकोर्स में नाबालिग लड़की की मौत मामले में आखिरकार पुलिस ने परिजनों को उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना लिया है. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में देहरादून के लक्खीबाग श्मशाम घाट पर किशोरी का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले लड़की की मौत से आक्रोशित परिजन और बस्ती के लोगों को समझाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश लगातार की जाती रही.
नाबालिग के परिजन अंतिम संस्कार को माने: हालांकि, परिजन इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात भी कहते दिखे. गहमागहमी के बीच पुलिस ने परिजनों को मनाया और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को साथ ले गए. देहरादून में नाबालिग किशोरी की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. उधर परिजनों और स्थानीय लोगों में छात्रा की मौत से भारी आक्रोश है.
आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग: आम लोग लगातार पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते रहे हैं. हालांकि छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई है, इसके साथ ही किसी तरह की कोई गंभीर चोटें या दुराचार की बात सामने नहीं आई है. लेकिन लड़की के परिजन लूथरा परिवार (जहां लड़की केयर टेकर का काम करती थी) पर लड़की के साथ मारपीट करने की बात कहते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते रहे. बस्ती के स्थानीय लोग सुबह से ही मृतक किशोरी के घर पर डटे रहे. मॉर्चरी से शव मिलने के बाद जब तक कोई उचित आश्वासन नहीं मिला, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कहते दिखे.