ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में सड़क हादसों में कई छात्र गंवा चुके हैं जान, देश के 'भविष्य' पर लापरवाही पड़ रही भारी - ROAD ACCIDENTS IN DEHRADUN

उत्तराखंड में हादसों से सड़कें 'लाल' हो रही हैं.ज्यादातर छात्र जान गंवा रहे हैं. देर रात हुए हादसे में 6 युवाओं की मौत हुई है.

ROAD ACCIDENTS IN DEHRADUN
छात्र हो रहे हादसों के शिकार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 4:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को शिक्षा का हब भी कहा जाता है. यहां कई स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान हैं. यही वजह है कि देश के विभिन्न राज्यों से छात्र यहां पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ छात्र लापरवाही की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं और परिवार को गहरा जख्म दे जाते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि दून की सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें ज्यादातर मौतें या घायल छात्र होते हैं. ऐसे कुछ हादसे इस साल देखने को मिले हैं, जिसमें कई छात्र असमय ही जान गंवा चुके हैं.

दरअसल, देहरादून से कुछ घंटों की दूरी पर मसूरी और धनोल्टी के अलावा अन्य दर्शनीय और खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. जहां अक्सर छात्र घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन ये छात्र लापरवाही से वाहन चलाते हैं. जिस वजह से वो हादसे का शिकार हो जाते हैं. खास बात ये है कि कई छात्र रात को घूमने के लिए सड़कों पर उतर जाते हैं या फिर पार्टी आदि में शिरकत करने जाते हैं. अक्सर देखा गया है कि छात्र ओवरस्पीड में वाहन चलाते हैं. कुछ नशा कर वाहन चलाते हैं तो कुछ स्टंट आदि करते हैं, जो हादसे का कारण बन जाता है. आज आपको कुछ ऐसे हादसों से रूबरू करवाते हैं.

Road Accidents in Dehradun
देहरादून में कार हादसा (फोटो- ETV Bharat)

देहरादून में 6 छात्रों की दर्दनाक मौत: ताजा हादसा 12 नवंबर की सुबह 1.30 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुआ. जहां तेज रफ्तार कार में सवार 6 छात्रों की जिंदगी सड़क पर दम तोड़ गई. यह कार कंटेनर के पिछले हिस्से में टकराई थी. जिसमें इनोवा कार चकनाचूर हो गई. कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. इसमें तीन छात्र व तीन छात्राएं शामिल हैं. जबकि, एक छात्र घायल हो गया. इन सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच है.

कार हादसे में इनकी गई जान-

  • गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी- 10A साईं लोक, जीएमएस रोड, देहरादून
  • कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा (उम्र 23 वर्ष), निवासी- 359 /1, गली नंबर 11, राजेंद्र नगर, देहरादून मूल निवासी चंबा (हिमाचल प्रदेश)
  • ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- राजपुर रोड, देहरादून
  • नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- 11 आनंद चौक, तिलक रोड, देहरादून
  • अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल (उम्र 24 वर्ष), निवासी- कालिदास रोड, देहरादून
  • कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल (उम्र 20 वर्ष), निवासी- 55/1 20 कांवली रोड, देहरादून

कार हादसे में घायल-

  • सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल उम्र 25 वर्ष, निवासी- आसियाना शोरूम, निकट मधुबन, राजपुर रोड, देहरादून

मसूरी में कार खाई में गिरने से 5 छात्रों की गई थी जान: बीती 4 मई 2024 को मसूरी में झड़ी पानी रोड पर एक कार गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में कार सवार 5 छात्रों की मौत हो गई थी. जिसमें चार छात्र और एक छात्रा शामिल थे. इस हादसे में चार छात्रों की मौके पर ही जान चली गई थी. जबकि, दो छात्राओं को खाई से रेस्क्यू कर देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन उनमें से एक छात्रा की जान चली गई. जबकि, दूसरी छात्रा का उपचार किया गया.

Mussoorie Car Accident
मसूरी में कार हादसा (फोटो- ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि सभी छात्र मसूरी घूमने के लिए आए थे. जो सुबह के समय देहरादून वापस लौट रहे थे. तभी झड़ीपानी बैंड के पास हादसे का शिकार हो गए. हादसे का शिकार हुए छात्रों में 2 छात्र और 2 छात्रा आईएमएस यूनिवर्सिटी (IMS) में पढ़ाई करते थे. जबकि, 1 छात्र डीआईटी (DIT) यूनिवर्सिटी देहरादून शामिल थे.

मसूरी हादसे में मृतक और घायलों के जान-

  • आशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी- नागफनी रामलीला मैदान, निकट पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद
  • तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी- जे 84 दुर्गा कॉलोनी, रुड़की
  • अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा (उम्र 22 वर्ष), निवासी- शंकरपुर, निकट डिम्स कॉलेज गेट, सहसपुर
  • दिगांश प्रताप भाटी पुत्र देवेंद्र सिंह भाटी (उम्र 23 वर्ष), निवासी- फ्लैट नंबर 302, पेटल वुड्स अपार्टमेंट, ज्वालापुर, हरिद्वार
  • हृदयांश चंद्र पुत्र हरिश्चंद्र (उम्र 24 वर्ष), निवासी- टाइप 3-723, एटीपी कॉलोनी अनपरा, सोनभद्र
  • नयनश्री पुत्री संजय कुमार (उम्र 24 वर्ष), निवासी- 159/3 न्यू विकास एन्क्लेव, रोहटा रोड मेरठ (घायल)

देहरादून सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत: मसूरी कार हादसे के कुछ दिन बाद यानी 17 मई 2024 को देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसों में चार युवकों की जान चली गई थी. जिसमें पहला हादसा प्रेमनगर के धूलकोट डाट काली मंदिर के पास हुआ था. यहां सेलाकुई के धूलकोट निवासी आयुष रावत (उम्र 21 वर्ष), हिमांशु थापा (उम्र 23 वर्ष) निवासी बहादुरपुर (सेलाकुई) और प्रशांत (उम्र 22 वर्ष) निवासी धूलकोट (प्रेमनगर) एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी डाट काली मंदिर के सामने एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मौके पर ही आयुष रावत और हिमांशु थापा की मौत हो गई. जबकि, प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया था.

वहीं, दूसरा हादसा बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ. जहां बाइक सवार एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक, देहरादून में दिव्यांशु कठैत (उम्र 22 वर्ष), रितिक गैरोला (उम्र 23 वर्ष), संदीप और ऋषभ निवासी रुद्रप्रयाग किराए पर रहकर कोचिंग ले रहे थे. रात के समय चारों दोस्तों ने दिव्यांशु कठैत के कमरे पर खाना खाया, फिर दो बाइक से घूमने के लिए निकल गए. एक बाइक पर रितिक और दिव्यांशु सवार हुए. जबकि, दूसरी बाइक पर संदीप और ऋषभ बैठे.

Mussoorie Scooty Accident
मसूरी में स्कूटी हादसा (फोटो- SDRF)

बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की तरफ चारों तेज स्पीड से निकले. स्पीड तेज होने की वजह से बल्लीवाला फ्लाईओवर मोड पर बाइक साइड से टकरा गई. जिसके चलते एक युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. जबकि, दूसरा युवक घायल हो गया. ऐसे में घायल दिव्यांशु कठैत को महेंद्र इंद्रेश अस्पताल तो रितिक गैरोला को दून अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दिव्यांशु और रितिक ने दम तोड़ दिया.

मसूरी स्कूटी हादसे में छात्र की मौत: बीती 7 अक्टूबर को मसूरी क्लाउड एंड के पास भद्रराज मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्कूटी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक शिफॉन पुत्र सत्तार (उम्र 19 वर्ष) निवासी ग्राम भुड्डी नयागांव, प्रेमनगर, देहरादून की मौत हो गई. जबकि, शहवाज पुत्र नसीबुद्दीन (उम्र 19 वर्ष ) निवासी ग्राम भुड्डी नयागांव, प्रेमनगर, देहरादून घायल हो गया. दोनों छात्र देहरादून के उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से बीबीए और लॉ की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों देहरादून से स्कूटी पर मसूरी घूमने आए थे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को शिक्षा का हब भी कहा जाता है. यहां कई स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान हैं. यही वजह है कि देश के विभिन्न राज्यों से छात्र यहां पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ छात्र लापरवाही की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं और परिवार को गहरा जख्म दे जाते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि दून की सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें ज्यादातर मौतें या घायल छात्र होते हैं. ऐसे कुछ हादसे इस साल देखने को मिले हैं, जिसमें कई छात्र असमय ही जान गंवा चुके हैं.

दरअसल, देहरादून से कुछ घंटों की दूरी पर मसूरी और धनोल्टी के अलावा अन्य दर्शनीय और खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. जहां अक्सर छात्र घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन ये छात्र लापरवाही से वाहन चलाते हैं. जिस वजह से वो हादसे का शिकार हो जाते हैं. खास बात ये है कि कई छात्र रात को घूमने के लिए सड़कों पर उतर जाते हैं या फिर पार्टी आदि में शिरकत करने जाते हैं. अक्सर देखा गया है कि छात्र ओवरस्पीड में वाहन चलाते हैं. कुछ नशा कर वाहन चलाते हैं तो कुछ स्टंट आदि करते हैं, जो हादसे का कारण बन जाता है. आज आपको कुछ ऐसे हादसों से रूबरू करवाते हैं.

Road Accidents in Dehradun
देहरादून में कार हादसा (फोटो- ETV Bharat)

देहरादून में 6 छात्रों की दर्दनाक मौत: ताजा हादसा 12 नवंबर की सुबह 1.30 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुआ. जहां तेज रफ्तार कार में सवार 6 छात्रों की जिंदगी सड़क पर दम तोड़ गई. यह कार कंटेनर के पिछले हिस्से में टकराई थी. जिसमें इनोवा कार चकनाचूर हो गई. कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. इसमें तीन छात्र व तीन छात्राएं शामिल हैं. जबकि, एक छात्र घायल हो गया. इन सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच है.

कार हादसे में इनकी गई जान-

  • गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी- 10A साईं लोक, जीएमएस रोड, देहरादून
  • कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा (उम्र 23 वर्ष), निवासी- 359 /1, गली नंबर 11, राजेंद्र नगर, देहरादून मूल निवासी चंबा (हिमाचल प्रदेश)
  • ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- राजपुर रोड, देहरादून
  • नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- 11 आनंद चौक, तिलक रोड, देहरादून
  • अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल (उम्र 24 वर्ष), निवासी- कालिदास रोड, देहरादून
  • कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल (उम्र 20 वर्ष), निवासी- 55/1 20 कांवली रोड, देहरादून

कार हादसे में घायल-

  • सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल उम्र 25 वर्ष, निवासी- आसियाना शोरूम, निकट मधुबन, राजपुर रोड, देहरादून

मसूरी में कार खाई में गिरने से 5 छात्रों की गई थी जान: बीती 4 मई 2024 को मसूरी में झड़ी पानी रोड पर एक कार गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में कार सवार 5 छात्रों की मौत हो गई थी. जिसमें चार छात्र और एक छात्रा शामिल थे. इस हादसे में चार छात्रों की मौके पर ही जान चली गई थी. जबकि, दो छात्राओं को खाई से रेस्क्यू कर देहरादून हायर सेंटर भेजा गया, लेकिन उनमें से एक छात्रा की जान चली गई. जबकि, दूसरी छात्रा का उपचार किया गया.

Mussoorie Car Accident
मसूरी में कार हादसा (फोटो- ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि सभी छात्र मसूरी घूमने के लिए आए थे. जो सुबह के समय देहरादून वापस लौट रहे थे. तभी झड़ीपानी बैंड के पास हादसे का शिकार हो गए. हादसे का शिकार हुए छात्रों में 2 छात्र और 2 छात्रा आईएमएस यूनिवर्सिटी (IMS) में पढ़ाई करते थे. जबकि, 1 छात्र डीआईटी (DIT) यूनिवर्सिटी देहरादून शामिल थे.

मसूरी हादसे में मृतक और घायलों के जान-

  • आशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी- नागफनी रामलीला मैदान, निकट पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद
  • तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी- जे 84 दुर्गा कॉलोनी, रुड़की
  • अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा (उम्र 22 वर्ष), निवासी- शंकरपुर, निकट डिम्स कॉलेज गेट, सहसपुर
  • दिगांश प्रताप भाटी पुत्र देवेंद्र सिंह भाटी (उम्र 23 वर्ष), निवासी- फ्लैट नंबर 302, पेटल वुड्स अपार्टमेंट, ज्वालापुर, हरिद्वार
  • हृदयांश चंद्र पुत्र हरिश्चंद्र (उम्र 24 वर्ष), निवासी- टाइप 3-723, एटीपी कॉलोनी अनपरा, सोनभद्र
  • नयनश्री पुत्री संजय कुमार (उम्र 24 वर्ष), निवासी- 159/3 न्यू विकास एन्क्लेव, रोहटा रोड मेरठ (घायल)

देहरादून सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत: मसूरी कार हादसे के कुछ दिन बाद यानी 17 मई 2024 को देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसों में चार युवकों की जान चली गई थी. जिसमें पहला हादसा प्रेमनगर के धूलकोट डाट काली मंदिर के पास हुआ था. यहां सेलाकुई के धूलकोट निवासी आयुष रावत (उम्र 21 वर्ष), हिमांशु थापा (उम्र 23 वर्ष) निवासी बहादुरपुर (सेलाकुई) और प्रशांत (उम्र 22 वर्ष) निवासी धूलकोट (प्रेमनगर) एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी डाट काली मंदिर के सामने एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मौके पर ही आयुष रावत और हिमांशु थापा की मौत हो गई. जबकि, प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया था.

वहीं, दूसरा हादसा बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ. जहां बाइक सवार एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक, देहरादून में दिव्यांशु कठैत (उम्र 22 वर्ष), रितिक गैरोला (उम्र 23 वर्ष), संदीप और ऋषभ निवासी रुद्रप्रयाग किराए पर रहकर कोचिंग ले रहे थे. रात के समय चारों दोस्तों ने दिव्यांशु कठैत के कमरे पर खाना खाया, फिर दो बाइक से घूमने के लिए निकल गए. एक बाइक पर रितिक और दिव्यांशु सवार हुए. जबकि, दूसरी बाइक पर संदीप और ऋषभ बैठे.

Mussoorie Scooty Accident
मसूरी में स्कूटी हादसा (फोटो- SDRF)

बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की तरफ चारों तेज स्पीड से निकले. स्पीड तेज होने की वजह से बल्लीवाला फ्लाईओवर मोड पर बाइक साइड से टकरा गई. जिसके चलते एक युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. जबकि, दूसरा युवक घायल हो गया. ऐसे में घायल दिव्यांशु कठैत को महेंद्र इंद्रेश अस्पताल तो रितिक गैरोला को दून अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दिव्यांशु और रितिक ने दम तोड़ दिया.

मसूरी स्कूटी हादसे में छात्र की मौत: बीती 7 अक्टूबर को मसूरी क्लाउड एंड के पास भद्रराज मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्कूटी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक शिफॉन पुत्र सत्तार (उम्र 19 वर्ष) निवासी ग्राम भुड्डी नयागांव, प्रेमनगर, देहरादून की मौत हो गई. जबकि, शहवाज पुत्र नसीबुद्दीन (उम्र 19 वर्ष ) निवासी ग्राम भुड्डी नयागांव, प्रेमनगर, देहरादून घायल हो गया. दोनों छात्र देहरादून के उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से बीबीए और लॉ की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों देहरादून से स्कूटी पर मसूरी घूमने आए थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.