श्रीनगर:ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर बड़ी बात की है. मीरवाईज उमर फारूक ने शनिवार (5 अक्टूबर 2024) को 5 साल बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने, अपनी नजरबंदी जैसे मुद्दों पर बात की है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन पर भी अपनी बात रखी है.
बता दें कि, पांच साल से ज़्यादा समय बाद पहली बार मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने एक्स पर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि "5 अगस्त 2019 के बाद से मैंने ज़्यादातर समय हिरासत में बिताया है." उन्होंने लिखा कि जब अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को अर्ध-स्वायत्त दर्जा खोने का झटका लगा और अपमान सहना पड़ा, उसे दो हिस्सों में तोड़ दिया गया, उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया और फिर बिना किसी रोक-टोक के बंद कर दिया गया और संचार व्यवस्था ठप कर दी गई.
उन्होंने एक्स पर आगे लिखा कि "मैं अब फिर से मंच पर लोगों के लिए शांति और न्याय की उम्मीद के साथ लौट रहा हूं, जिसकी मैं हमेशा कामना करता हूं. बढ़ती चुनौतियों के बावजूद, संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान पहले से कहीं ज़्यादा मजबूत है."