दुर्ग: दुर्ग पुलिस के पास पति पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अंतरंग पलों का वीडियो चोर ने बना लिया जिसका पता उनको नहीं चला. वीडियो बनाने के बाद चोर ने उनके वाट्सएप नंबर पर वीडियो क्लिप भेजकर दस लाख देने की मांग की. चोर ने मैसेज में मियां बीवी को लिखा कि अगर वो उनको दस लाख रुपए नहीं देते हैं तो वो ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर वायरल कर देगा. पति पत्नी चोर की इस धमकी से डर गए. बाद में दोनों ने फैसला किया कि डरने से बेहतर है पुलिस में जाकर रिपोर्ट लिखाया जाए. पति पत्नी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोर को अरेस्ट कर लिया.
मियां बीवी का वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार:FIR दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और उसने चोर को मोबाइल फोन के सिग्नल के जरिए ट्रैक कर पकड़ लिया. पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए. पुलिस की पूछताछ में ये पता चला कि 28 साल का शातिर चोर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करता था. पूर्व में उसने कई बार परीक्षा दी लेकिन वो हर बार असफल रहा. परीक्षा में नाकामयाब रहने पर उसने चोरी के धंधे में कदम रखा.