नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे का समझौता हो जाने के बाद कांग्रेस और सपा एक बार फिर उत्तर प्रदेश में 'यूपी के लड़के' का नारा बुलंद करेंगे. इसी कड़ी में 25 फरवरी को आगरा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव संयुक्त रोड शो करेंगे. इस संबंध में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के यूपी चरण के प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. इसके अलावा संयुक्त रोड शो और एक रैली होगी जिसे दोनों नेता संबोधित करेंगे. यह एक तरह से गठबंधन चुनाव अभियान की शुरुआत होगी.
उन्होंने कहा कि यात्रा का 22 और 23 फरवरी को विश्राम रहेगा, लेकिन 24 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद से फिर से शुरू होगी. बता दें कि अखिलेश यादव ने पहले ही घोषणा की थी कि वह 19 या 20 फरवरी को अमेठी या रायबरेली में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे लेकिन बाद में इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने दो दिन पहले यह कहकर कांग्रेस नेताओं को चौंका दिया था कि सीट बंटवारे पर मुहर लगने तक वह यात्रा में शामिल नहीं होंगे.
वही 21 फरवरी को दोनों दलों के नेताओं ने घोषणा की कि कांग्रेस गठबंधन के हिस्से के रूप में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि सपा और कुछ छोटे दल यूपी में शेष 63 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.एआईसीसी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि हमने तुरंत सपा नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि अखिलेश यादव यात्रा में शामिल हों, इस पर वह तुरंत सहमत हो गए.
उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के स्थानीय कार्यकर्ता भी संयुक्त रोड शो और रैली के लिए सहयोग कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कल एक बार फिर कहा था कि कांग्रेस और सपा ने 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में साथ लड़ने के लिए गठबंधन किया था. उस समय चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 'यूपी के लड़के' का नारा स्थानीय युवाओं के साथ तालमेल बिठाने के लिए दिया था. उस समय अखिलेश और राहुल एक साथ एक अभियान में बस में सवार होकर राज्य भर में घूम रहे थे. हालांकि गठबंधन काम नहीं आया. उत्तर प्रदेश की विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सपा 47 सीटों और कांग्रेस 7 सीटों पर सिमट गई. वहीं भाजपा ने 325 सीटों के साथ चुनाव जीता था.