बेंगलुरु: कर्नाटक के बीदर और मंगलुरु के बाद अब मैसूर में भी बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मैसूर जिले के एचडी कोटे रोड पर हरोहल्ली के पास सोमवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कार को रोककर लूट लिया.
जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने केरल के सुपारी व्यापारी सूफी पर हमला किया और उसकी कार लूटकर फरार हो गए. लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. डिप्टी एसपी रघु ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां निरीक्षण किया.
जयापुरा थाने में शिकायत दर्ज
व्यापारी सूफी ने इस संबंध में जयापुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने उनसे जानकारी हासिल कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक विष्णुवर्धन ने मीडिया से कहा, "केरल के एक व्यक्ति की कार सुबह करीब साढ़े नौ बजे लूट ली गई. मैंने मैसूरु के आसपास की सीमा पर चेक पोस्टों पर सभी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. केरल के वायनाड एसपी को भी सूचित कर दिया गया है."