दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीदर और मंगलुरु के बाद अब मैसूर में लूटपाट, नकाबपोश बदमाशों ने कारोबारी से लूटी कार - ROBBERY IN MYSURU

कर्नाटक के मैसूर में नकाबपोशों ने केरल के कारोबारी से उसकी कार लूट ली. व्यापारी ने जयापुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

mangaluru robbery
मैसूर में व्यापारी के साथ लूटापाट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2025, 7:34 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 7:43 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बीदर और मंगलुरु के बाद अब मैसूर में भी बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मैसूर जिले के एचडी कोटे रोड पर हरोहल्ली के पास सोमवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कार को रोककर लूट लिया.

जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने केरल के सुपारी व्यापारी सूफी पर हमला किया और उसकी कार लूटकर फरार हो गए. लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. डिप्टी एसपी रघु ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां निरीक्षण किया.

जयापुरा थाने में शिकायत दर्ज
व्यापारी सूफी ने इस संबंध में जयापुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने उनसे जानकारी हासिल कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक विष्णुवर्धन ने मीडिया से कहा, "केरल के एक व्यक्ति की कार सुबह करीब साढ़े नौ बजे लूट ली गई. मैंने मैसूरु के आसपास की सीमा पर चेक पोस्टों पर सभी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए हैं. केरल के वायनाड एसपी को भी सूचित कर दिया गया है."

मैसूर में व्यापारी के साथ लूटापाट (ETV Bharat)

मामले की जांच जारी
उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. साथ ही इसके लिए तीन विशेष पुलिस दल गठित किए गए हैं. मामले में कारोबारी से भी पूछताछ की गई है, जांच के बाद हम आगे की जानकारी देंगे. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कार में कितनी रकम थी.

इससे पहले बीते शुक्रवार को कार में सवार पांच अपराधियों ने उल्लाल के केसी रोड पर स्थित कोटेकारू व्यवसाय सेवा सहकारी बैंक से करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. डकैती के बाद वे सभी मंगलुरु की ओर भाग गए. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- 'ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए', ताहिर हुसैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

Last Updated : Jan 20, 2025, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details