श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. इसको लेकर उन्होंने बुधवार को कहा कि सैन्य कार्रवाई से कुछ हल नहीं होगा और पड़ोसियों के साथ बातचीत करना ही एकमात्र विकल्प है.
अब्दुल्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'पड़ोसी के साथ अभी भी हमारी समस्याएं हैं. सैन्य कार्रवाई से ये समस्याएं हल नहीं होंगी. जब तक हम अपने पड़ोसियों से बात नहीं करेंगे, तब तक हम इसे समस्या को हल नहीं कर सकते.'
आतंकवादी सीमाओं से आ रहे हैं
उन्होंने आगे कहा कि यह किसी विशेष सरकार की समस्या नहीं है. आतंकवादी सीमाओं से आ रहे हैं और वे आते रहेंगे. कल जो भी सरकार होगी, उसे भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. हमें इन परिस्थितियों से बाहर निकलने की जरूरत है. यहां बड़ी यात्रा (अमरनाथ यात्रा) होने वाली है. उसमें होने वाली कोई भी छोटी घटना देश के बाकी हिस्सों में फैल जाएगी, हम कश्मीरी इन चीजों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. हमने कभी भी इन चीजों का समर्थन नहीं किया है.