कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में स्थित कोट्टियूर गांव में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की फिर से पुष्टि हुई है. राज्य पशुपालन विभाग ने नेल्लियोड में रॉयल पिग फार्म में सूअरों में इस बीमारी की मौजूदगी की पुष्टि की है. बता दें कि, जिले में स्वाइन फ्लू की आखिरी रिपोर्ट जून 2023 में आई थी.
स्वाइन फीवर की पहचान के बाद, जिला कलेक्टर ने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फार्म के साथ-साथ क्षेत्र के दो अन्य फार्मों में सभी सूअरों को तुरंत मारने का आदेश दिया. कलेक्टर ने फार्म में संग्रह करके रखे गए चारे को नष्ट करने और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार मारे गए सूअरों का उचित तरीके से निपटान करने का भी निर्देश दिया है.
वहीं, स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए फार्म के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे वाले इलाके को संक्रमित क्षेत्र बताया गया है. इसके अलावा, इस इलाके के आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे को रोग निगरानी क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है. इन क्षेत्रों में सूअर के मांस के वितरण पर प्रतिबंध है, तथा सूअर के मांस विक्रय केंद्रों के संचालन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.