धनबाद:जिले में स्कूल छात्राओं से शर्ट उतरवाने की घटना को 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी और न ही स्कूल प्रशासन पर कोई कार्रवाई हुई है. हालांकि जांच जारी है. इस मामले में एक ओर जहां विभिन्न संगठन कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं, वहीं झालसा ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है.
झालसा के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित 8 सदस्य टीम ने रविवार को कुछ छात्राओं से बातचीत की थी. इस बीच यह भी सूचना मिल रही है कि प्रशासन के द्वारा प्रिंसिपल का कमरा सील कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज से कोई छेड़छाड़ न कर सके, इसके मद्देनजर ऐसा किया गया है.
वहीं, इस मामले में तमाम जनप्रतिनिधियों ने सरकार से कार्रवाई की मांग के साथ घटना की निंदा भी की है. डीसी के निर्देश पर एसडीएम राजेश कुमार और देव निशु कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले को लेकर आज सीडब्ल्यूसी भी स्कूल पहुंचेगी.
इससे पहले डालसा की गठित 8 सदस्यीय टीम ने रविवार को मामले की जांच की थी. आज फिर से डालसा की आठ सदस्यीय टीम स्कूल पहुंचेगी और जांच करेगी. साथ ही डीसी के निर्देश पर एसडीएम राजेश कुमार डीईओ निशु कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम भी आज स्कूल पहुंचेगी. इस घटना की सांसद ढुल्लू महतो, विधायक रागिनी सिंह, शत्रुघ्न महतो, पूर्व विधायक पूर्णिमा सिंह ने निंदा की है. सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले की जांच की जा रही है. मामले को लेकर आज भी प्रशासन की टीम स्कूल पहुंचेगी. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. शाम तक जांच होने के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकेंगे- राजेश कुमार, एसडीएम