उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

मिर्जापुर पहुंचीं एक्ट्रेस ईशा तलवार, कहा- मिर्जापुर सीजन 3 के लिए हो जाएं तैयार - मिर्जापुर सीरीज सीजन 3

मिर्जापुर में एक्ट्रेस ईशा तलवार (Actress Isha Talwar in Mirzapur) रविवार को पहुंचीं. उन्होंने यहां डंकिनगंज में एक शोरूम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मिर्जापुर का सीजन 3 जल्द आने वाला है.

एक्ट्रेस ईशा तलवार रविवार को मिर्जापुर में एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचीं.
एक्ट्रेस ईशा तलवार रविवार को मिर्जापुर में एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचीं.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 6:51 PM IST

मिर्जापुर में एक्ट्रेस ईशा तलवार

मिर्जापुर:एक्ट्रेस ईशा तलवार रविवार को मिर्जापुर में एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचीं. लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. पहले और दूसरे सीजन के धमाल मचाने के बाद तीसरा सीजन (Mirzapur Series Season 3) भी आने वाला है. फिल्म के एक्ट्रेस ईशा तलवार ने कहा कि सीजन थ्री में अलग रंग देखने को मिलेंगे. यह सीजन एक से दो महीने में आ जाएगा. वहीं मिर्जापुर की छवि खराब करने को लेकर कहा कि मिर्जापुर वैसा बिल्कुल नहीं है, जैसा कि पर्दे पर दिखाया गया है.

ओटीटी प्लेटफार्म की फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर दो सीजन के धमाल मचाने के बाद मिर्जापुर तीसरा सीजन भी जल्द आने वाला है. यह सीजन एक से दो महीने के बीच दर्शकों के लिए आ जायेगा. मिर्जापुर जनपद पहुंची मिर्जापुर वेब सीरीज की एक्ट्रेस ईशा तलवार ने बताया कि मिर्जापुर का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है. इंतजार बहुत लंबा हो गया है. तीसरी सीरीज एक से दो महीने के बीच आ जाएगी. तीसरे सीजन में अलग रंग दिखायी देंगे. ईशा ने कहा कि दो की तरह तीसरा सीजन जब आएगा, तो लोग खुद ही इसे फेमस करेंगे. वहीं उन्होंने सीजन 2 का डायलॉग भी बोलकर सुनाया.

ईशा ने कहा कि मिर्जापुर वेब सीरीज खूब दर्शकों ने पसंद किया था. मिर्जापुर वेब सीरीज का विरोध भी हुआ था, क्योंकि मिर्जापुर की छवि खराब दिखाई गई थी. जबकि वास्तविकता में ऐसी छवि मिर्जापुर की नहीं है. इसको लेकर मिर्जापुर वेब सीरीज के एक्टर ईशा तलवार ने कहा कि मिर्जापुर वेब सीरीज में जो दिखाया गया है, उस तरह का मिर्जापुर नहीं है, जो पर्दे पर दिखता है.
ये भी पढ़ें- आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची गृह मंत्रालय की टीम, रामपुर की शत्रु संपत्ति की जांच की

Last Updated : Feb 18, 2024, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details