दुर्ग भिलाई: "मैंने प्यार किया" फिल्म से बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री बुधवार को भिलाई पहुंची. यहां एक्ट्रेस ने लोगों से खास अपील की. इस दौरान वहां लोगों काफी भीड़ उमड़ पड़ी. भाग्यश्री ने लोगों से "हर घर तिरंगा फहराने की अपील की. इस दौरान अभिनेत्री ने भरे मंच से "मैंने प्यार किया" फिल्म का गाना भी गाकर लोगों को सुनाया.
अभिनेत्री भाग्यश्री ने हर घर तिरंगा फहराने की दुर्ग में की अपील, लोगों को जश्न ए आजादी की दी बधाई - Actress Bhagyashree Bhilai Visit - ACTRESS BHAGYASHREE BHILAI VISIT
भिलाई में बीजेपी ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान "मैंने प्यार किया" की एक्ट्रेस भाग्यश्री को भी बुलाया गया. अभिनेत्री भाग्यश्री ने भरे मंच से लोगों से हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 14, 2024, 7:53 PM IST
भाग्यश्री का सिंगिंग टशन देखिए : दरअसल, दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री पहुंची. यहां उन्होंने भरे मंच से लोगों से तिरंगा फहराने की अपील की. इस दौरान अभिनेत्री बीजेपी की तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन फिल्मी मूड में दिखे. वो मंच पर बैठी अभिनेत्री के चारों तरफ साइकिल से घूमे फिर उनको टोपी पहनाई. अभिनेत्री ने भी "मैंने प्यार किया" फिल्म का गीत गाकर भिलाईवासियों को सुनाया.
लोगों की उमड़ी भीड़:बता दें कि पीएम मोदी के आह्वान पर 9 से 15 अगस्त तक पूरे देश में आजादी का अमृत मनाया जा रहा है. इस दौरान भाजयुमो और अन्य नेताओं की ओर से दुर्ग और भिलाई क्षेत्र में हर दिन तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. बुधवार 14 अगस्त को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बड़ी तिरंगा रैली निकाली. इस रैली में उन्होंने "मैंने प्यार किया" फिल्म की अभिनेत्री भाग्यश्री को कार्यक्रम में बुलाया. बीजेपी की ये तिरंगा रैली वैशाली नगर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए बैंकुठधाम में खत्म हुई. इस दौरान भाग्यश्री को देखने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.