गोंडा :सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई की दुश्मनी में बिहार के पूर्णियां सांसद पप्पू यादव की एंट्री पर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने नाराजगी जताई है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आजकल ये फैशन बन चुका है. किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दीजिए और फिर सुरक्षा की मांग करिए. सरकार से मेरी अपील है कि ऐसे लोगों को कोई सुरक्षा न दी जाए.
दीपावली के मौके पर WFI के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर में समर्थकों से मुलाकात की. उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी. इस बीच मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. भारत और कनाडा के बीच चल रही कड़वाहट पर कहा कि कनाडा सरकार ने दीपावली मनाने पर रोक लगा दी, लेकिन जिनको दीपावली मनाना है वो लोग मनाएंगे. कनाडा में भारतीयों की बहुत बड़ी संख्या है. रोक लगने से भारत पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कनाडा पर ही इसका असर दिखेगा.
ऐसे लोगों का नाम न लीजिए :पूर्व सांसद ने कहा कि कनाडा की बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था भारत पर निर्भर है. वहीं पूर्व सांसद लारेंस विश्नोई का नाम लेने से बचते नजर आए. कहा कि ऐसे लोगों का नाम न लीजिए. बिहार के सांसद पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल ये फैशन बन चुका है कि किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दीजिए. इसके बाद सुरक्षा की मांग करिए. कोई बाहुबली हो या नेता किसी को भी जाति-धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
पहले बोला, अब मांग रहे सुरक्षा :बृजभूषण ने कहा कि पहले बोल दिया और अब सुरक्षा मांग रहे हैं. बृजभूषण ने कहा कि मेरी सरकार से अपील है की ऐसे चीजों पर रोक लगाए और ऐसा करने वालों को सरकार कोई सुरक्षा न दे. पूर्व सांसद ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वालों पर शिकंजा कसने की जरूरत है. वहीं विनेश फोगाट पर पूर्व सांसद ने कहा कि उनका नाम आप लोग क्यों लेते हैं. उससे अच्छा रिकॉर्ड तो साक्षी मलिक और पूजा ढाणा का है.