लखनऊ : अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म "लापता लेडीज" के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे. इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो मुख्य किरदार में है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र और अपने संसदीय क्षेत्र भोजपुरी फिल्म सिटी बनाएंगे. इसके अलावा आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार और यूपी में 80 में 80 सीटें बीजेपी जीतेगी.
लॉन्चिंग पैड का कर रहा था इंतजारःअभिनेता रवि किशन ने कहा कि "लापता लेडीज" फिल्म से दोबारा से खुद को लांच कर रहा हूं. बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बेटियां आत्मनिर्भर हो रही हैं और नारी सशक्तिकरण की ओर बेटियां बढ़ रही हैं. डायरेक्टर किरण राव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. मैं जिस लॉन्चिंग पैड का इंतजार कर रहा था, वह लॉन्चिंग पैड मुझे इस फिल्म के द्वारा मिला है.
सीएम और पीएम ने अभिनय से कभी मना नहीं कियाःसांसद से सीधे एक पुलिस ऑफिसर का किरदार के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं एक कलाकार हूं. उसके बाद में सांसद हूं. एक कलाकार को किसी किरदार में ढलने में अधिक समय नहीं लगता है, क्योंकि यह हमारा काम है. मुझे मोदी और योगी ने कभी भी अभिनय से मना नहीं किया. गोरखपुर में सांसद की जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाते हुए शूटिंग करता हूं. बहुत से लोगों को रोजगार देता हूं. हमारे संसदीय क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो रहा है. इससे खुशी की बात मेरे लिए कोई और नहीं होगी.