उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

लापता लेडीज के प्रमोशन पर बोले रवि किशन, सबसे पहले मैं एक कलाकार हूं, बाद में सांसद - फिल्म लापता लेडीज

अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला शुक्रवार को फिल्म "लापता लेडीज" के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत (Actor Ravi Kishan Interview) से विशेष बातचीत में अपनी सियासी और फिल्मी रणनीति साझा की. देखिए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 7:04 PM IST

फिल्म "लापता लेडीज" के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे अभिनेता रवि किशन से खास बातचीत.

लखनऊ : अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म "लापता लेडीज" के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे. इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो मुख्य किरदार में है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र और अपने संसदीय क्षेत्र भोजपुरी फिल्म सिटी बनाएंगे. इसके अलावा आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार और यूपी में 80 में 80 सीटें बीजेपी जीतेगी.


लॉन्चिंग पैड का कर रहा था इंतजारःअभिनेता रवि किशन ने कहा कि "लापता लेडीज" फिल्म से दोबारा से खुद को लांच कर रहा हूं. बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बेटियां आत्मनिर्भर हो रही हैं और नारी सशक्तिकरण की ओर बेटियां बढ़ रही हैं. डायरेक्टर किरण राव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. मैं जिस लॉन्चिंग पैड का इंतजार कर रहा था, वह लॉन्चिंग पैड मुझे इस फिल्म के द्वारा मिला है.

सीएम और पीएम ने अभिनय से कभी मना नहीं कियाःसांसद से सीधे एक पुलिस ऑफिसर का किरदार के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं एक कलाकार हूं. उसके बाद में सांसद हूं. एक कलाकार को किसी किरदार में ढलने में अधिक समय नहीं लगता है, क्योंकि यह हमारा काम है. मुझे मोदी और योगी ने कभी भी अभिनय से मना नहीं किया. गोरखपुर में सांसद की जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से निभाते हुए शूटिंग करता हूं. बहुत से लोगों को रोजगार देता हूं. हमारे संसदीय क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो रहा है. इससे खुशी की बात मेरे लिए कोई और नहीं होगी.

गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म सिटी बनाएंगेःनोएडा में फिल्म सिटी को लेकर रवि किशन ने कहा कि बोनी कपूर और भूटानी जी इसे बना रहे हैं. फिल्म सिटी बन जाने के बाद बहुत से कलाकारों को अभिनय का मौका मिलेगा और लोकल लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं और 10 लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है, इस तरह से चीजें बहुत बढ़ रही हैं. आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी बहुत तेजी से चल रही है. बहुत अच्छी तरीके से चल रही है, राम राज्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्भुत कार्य का नतीजा है कि देश लगातार प्रगति कर रहा है. अबकी बार लोकसभा में 400 और यूपी में 80 में 80 सीटें बीजेपी जीतेगी. भोजपुरी फिल्म सिटी को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम योगी के गृह क्षेत्र और अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म सिटी बनाएंगे.

यह भी पढ़ें : सांसद रविकिशन ने सुरीले गीतों से प्रशंसकों को झुमाया, नए साल का जश्न मनाया

यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: सांसद रविकिशन बोले, मनीष सिसोदिया एक चेहरा, मास्टर माइंड गिरफ्तार होना बाकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details