दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेणुका स्वामी हत्याकांड: एक्टर दर्शन की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा - Renukaswamy Murder Case - RENUKASWAMY MURDER CASE

Actor Darshan sent to judicial custody: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि रेणुका स्वामी की मौत सदमे और शरीर पर लगी चोटों और रक्तस्राव के कारण हुई. एक्टर दर्शन थोगुदीपा, एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा पर आरोप है कि, इन लोगों ने साथियों के साथ मिलकर रेणुका स्वामी की हत्या की साजिश रची थी.

Etv Bharat
रेणुका स्वामी हत्याकांड, एक्टर दर्शन मुश्किल में! (Etv Bharat and ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 5:11 PM IST

बेंगलुरु: रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले में स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने एक्टर दर्शन थुगुदीपा और अन्य को 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आज (22 जून) अभिनेता दर्शन और अन्य आरोपियों को पुलिस अन्नापुर्णेश्वरी नगर पुलिस थाने से 24वीं एसीएमएम कोर्ट में ले गई. जहां कोर्ट ने अपने आदेश में आरोपियों को 4 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया. बता दें कि, दर्शन थुगुदीपा और अन्य को रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

एक्टर दर्शन की बढ़ी मुश्किलें
अभिनेता दर्शन समेत चार आरोपियों की पुलिस हिरासत अवधि आज खत्म हो गई. इसलिए, कामाक्षीपाल्या थाना पुलिस ने आरोपी को 24वीं एसीएमएम अदालत में पेश किया. अभियोजक ने दलील दी कि हत्याकांड के चारों आरोपियों से पूछताछ पूरी हो चुकी है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए. इससे पहले उन्होंने कोर्ट में रिमांड याचिका दाखिल की थी. दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अभिनेता दर्शन, विनय, प्रदोष और धनराज को 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. 2011 में एक्टर दर्शन अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी से मारपीट के मामले में जेल गए थे. अब फिर से दर्शन परप्पाना अग्रहारा जेल जा रहे हैं.

इससे पहले भी रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक्टर दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत 11 अन्य आरोपियों की पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर नया खुलासा किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि रेणुका स्वामी की मौत सदमे और शरीर पर लगी चोटों और रक्तस्राव के कारण हुई.

मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं, पुलिस ने पट्टानगरे में उस शेड की रखवाली करने वाले सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की, जहां रेणुका स्वामी की हत्या हुई थी. पुलिस सीआरपीसी-164 के तहत अदालत में उसका बयान दर्ज कर चुकी है. अब पुलिस इस हत्याकांड के साक्ष्य को जुटाने में लगी हुई है. रेणुका स्वामी की हत्या करने के बाद आरोपियों ने मोबाइल फोन फेंक दिए थे. पुलिस मोबाइल फोन की तलाश करने के लिए अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग से मदद मांगी है. पुलिस पिछले 11 दिनों से हत्यारोपित रेणुका स्वामी और आरोपी राघवेंद्र के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है. अब उन्हें ढूंढने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली जाएगी. पट्टनगेरे के शेड में रेणुका स्वामी पर हमला करते समय आरोपी राघवेंद्र के मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. इसके अलावा, रेणुका स्वामी के मोबाइल फोन में कई अन्य ऐसे सबूत भी हैं, जिससे इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं. आरोपी प्रदोष, जिसके पास 9 जून की सुबह रेणुका स्वामी और राघवेंद्र के मोबाइल थे, ने कहा है कि उसने उन्हें सुमनहल्ली की राजा नहर में फेंक दिया था.

पुलिस कर रही जांच
पुलिस अब मोबाइल फोन को तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले को लेकर एक्टर दर्शन और उसकी प्रेमिका पवित्रा गौड़ा को लेकर पट्टानगेरे के शेड का स्पॉट निरीक्षण किया. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पट्टनगेरे में जयन्ना शेड जहां रेणुका स्वामी की हत्या की गई थी, वहां पहुंचकर निरीक्षण किया. इतना ही नहीं पुलिस ने, राजाकलुवे, सुमनहल्ली, ट्रोबो होटल 98 स्ट्रीट के कमरा नंबर 203, आरआर नगर में दर्शन का निवास, आरआर नगर में पवित्रा गौड़ा का निवास, आरोपी दीपक का घर, स्टोनी ब्रूक रेस्टोबार, दर्शन की पत्नी विजयालक्ष्मी का निवास और रेडिसन ब्लू होटल, मैसूर में जाकर निरीक्षण किया. बता दें कि, एक्टर दर्शन थोगुदीपा, एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा पर आरोप है कि, इन लोगों ने साथियों के साथ मिलकर रेणुका स्वामी की हत्या की साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें:रेणुका स्वामी को बेरहमी से पीटा गया! पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details