गुरुग्राम: गुरुवार को हरियाणा के गुरुग्राम में महिला पर एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पालम विहार इलाके में महिला पर दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाश ने एसिड डाला और मौके से फरार हो गया. एसिड गिरने से ना केवल महिला के कपड़े जल गए बल्कि उसके शरीर पर कई घाव भी बन गए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
महिला की हालत गंभीर: घटना के बाद लोगों ने महिला को इलाज के लिए सेक्टर 10 स्थित सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. डॉक्टरों महिला की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. मामले में पालम विहार पुलिस ने पीड़िता के भतीजे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है.
पति से चल रहा विवाद: पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक महिला चार महीने से गुरुग्राम के चौमा गांव में रह रही है. वो दूसरों के घरों में काम कर गुजारा करती है. उसका अपने पति से विवाद चल रहा है. शाम के वक्त महिला घरों में काम खत्म कर वापस अपने घर जा रही थी. जब वो अंसल मॉल के पास पहुंची तो अचानक नकाबपोश आया और पीछे की तरफ से उस पर कोई ज्वलनशील एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. महिला कुछ समझ पाती कि उसके कपड़े जलने लगे और एसिड के कारण उसके शरीर पर जलन होने लगी. जिसके बाद महिला ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए और महिला पर पानी डालते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी.