लखनऊ/अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज निधन हो गया. आचार्य सत्येंद्र दास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही ब्रेन हैमरेज होने से बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया. 80 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने गहरा शोक जताया है. संतकबीरनगर में जन्मे आचार्य सत्येंद्र दास ने 34 साल तक रामलला की सेवा की.
आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत पिछले कुछ महीनों से खराब चल रही थी. 29 जनवरी को ब्रेन स्ट्रोक के चलते उन्हें अयोध्या के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से चार फरवरी को लखनऊ PGI रेफर किया गया था. तब से उनका इलाज पीजीआई से चल रहा था. चार फरवरी को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की प्रगति पर चर्चा की थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.
एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे. उन्हें न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया था. डॉक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे थे और आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. आचार्य की हालत गंभीर बनी हुई थी, उनकी उम्र और अन्य बीमारियों को देखते हुए डॉक्टर विशेष सावधानी बरत रहे थे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री रामजन्मभूमि मन्दिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्रदास महाराज का साकेतवास हो गया है. आज माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन सुबह सात बजे के लगभग उन्होंने पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली. वे वर्ष 1993 से श्री रामलला की सेवा पूजा कर रहे थे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय व मन्दिर व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों ने मुख्य अर्चक के देहावसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
बाबरी के पूर्व पक्षकार अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे: दोपहर में लखनऊ पीजीआई से आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर अयोध्या ले जाया गया. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है. बाबरी के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी भी आचार्य सत्येंद्र दास के अंतिम दर्शन करने पहुंचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त की. गुरुवार को अयोध्या के सरयू तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर दुख जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने लिखा है, परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.