नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी करने के मामले में आरोपी बिभव कुमार को गुरुवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. विभव कुमार की पुलिस हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही है. इससे पहले 18 मई को उन्हें कोर्ट ने 23 मई तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. उसी दिन कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज की थी.
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा था कि एफआईआर में स्वाति मालीवाल ने खुद साफ किया कि उन्होंने पुलिस को यह मामला बताने में देरी क्यों की. अगर पुलिस को शिकायत देने में भी तीन दिन लग रहे हैं, तो यह साफ है कि इस दौरान स्वाति मालीवाल के खिलाफ साजिश रची जा रही थी. मामले में 17 मई को स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया था.