पुरुलिया (पश्चिम बंगाल):पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सदर पुलिस स्टेशन के अंदर आरोपी ने पूछताछ करते समय पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. थाने के अंदर पुलिस पर चाकू से हमले की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
हालांकि पुलिस ने घटना को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब यह मामला प्रकाश में आया तो स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए. बताया गया है कि पुरुलिया सदर थाने की पुलिस पुरुलिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 निवासी शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पुरुलिया सदर थाने ले आई. आरोप है कि गुरुवार शाम को जब पुलिस थाने में आरोपी से पूछताछ कर रही थी इसी दौरान उसने जेब से चाकू निकालकर पुलिस पर हमला कर दिया.