उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक एक्सीडेंट, फिरोजाबाद के 5 लोग जिंदा जले; बिहार से दिल्ली आ रही बस-कार में टक्कर, VIDEO - Mathura News

Accident on Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बस का टायर फट गया. इसी दौरान पीछे से आ रही कार भी बस में टकरा गई. टक्कर के कारण बस और कार में आग लग गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Feb 12, 2024, 8:41 PM IST

मथुरा में हुए हादसे के बारे में जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय.

मथुरा: महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस और कार में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहन में आग लग गई. इसके चलते कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. बस में सवार कई लोगों ने खिड़की से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में मरने वालों की पहचान हो गई. सभी फिरोजाबाद के रहने वाले थे.

बस सवार यात्री ने बताई पूरी घटना.

मथुरा जनपद के महावन थाना क्षेत्र इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस का अचानक टायर फट गया, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसी दौरान पीछे से आ रही कार भी बस में टकरा गई. टक्कर के कारण बस और कार में आग लग गई. बस में सवार यात्रियों ने खिड़की से बाहर निकलकर किसी तरह जान बचाई. लेकिन, कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस और प्रशासन की टीम शवों की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार और बस पूरी तरह जल चुकी थी. कार और बस करीब एक घंटे तक जलती रहीं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस का अचानक टायर फट गया था, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसी दौरान पीछे से आ रही कार बस में घुस गई और टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हुई है. इनमें से अभी एक ही शिनाख्त हो पाई है. बाकी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

फिरोजाबाद के रहने वाले थे सभी

हादसे में जान गंवाने वाले सभी फिरोजाबाद के रहने वाले थे. यह सभी लोग दिल्ली की विभिन्न कंपनियों में जॉब करते थे. सभी लोग फिरोजाबाद से एक प्राइवेट कार से दिल्ली जा रहे थे. शिकोहाबाद के एटा चौराहा निवासी अतिन यादव और शंभू नगर निवासी अंशुमान यादव, फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मुस्ताक मंजिल निवासी जायद खान, रसूलपुर निवासी सरवर हुसैन और पोस्ट ऑफिस के सामने रहने वाले शिवकिशन रावत दिल्ली की विभिन्न कंपनीयों में जॉब करते थे. सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे ये दिल्ली के लिए निकले थे. दोपहर बाद जब इनकी शिनाख्त हुई तो परिजनों को सूचना मिली. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अतिन की तो 12 मार्च को शादी होने वाली थी. अंशुमान भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था.

ये भी पढ़ेंः बेटे-बहू ने नौकर के साथ मिलकर किया था सर्राफा व्यापारी का कत्ल, बेटी ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसे भी मार डाला

Last Updated : Feb 12, 2024, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details