कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट स्लीपर बस रॉन्ग साइड आ रहे टैंकर से टकरा गई. हादसे में बस के 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने भी हादसे पर अफसोस जताया है.
स्लीपर बस लखनऊ से आगरा जा रही थी. सवारियों से भरी प्राइवेट बस रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर से जा टकराई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया. प्राइवेट बस में सवार 8 यात्रियों की हादसे में मौत हो गई. जबकि, 19 घायल हो गए.