आगरा :मुगालिया राजधानी रहे फतेहपुर सीकरी स्मारक में शनिवार को सीढ़ी से गिरकर विदेशी महिला पर्यटक जख्मी हो गई. महिला पर्यटक को गंभीर हालत में डॉक्टर्स ने आगरा रेफर कर दिया. महिला के पैर और सिर पर भी चोट लगी है. इससे पहले बीते दिनों ताजमहल की सीढ़ियों पर विदेशी महिला पर्यटक की मौत हुई थी. कई और पर्यटक भी सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो चुके हैं.
मामला फतेहपुर सीकरी मुगलिया स्मारक का है. स्पेन से भारत भ्रमण पर 40 पर्यटकों का दल आया है. स्पेनिश पर्यटकों का दल शनिवार को आगरा आया. पर्यटक दल फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने के लिए पहुंचा. सभी पर्यटक फतेहपुर सीकरी स्मारक में में घूम रहे थे. तभी ये हादसा हुआ.
फतेहपुर सीकरी स्मारक के संरक्षण सहायक दिलीप सिंह ने बताया कि स्पेनिश पर्यटक दल में शामिल क्लैरी (88) का सीढ़ी से पैर फिसल गया. जिससे महिला पर्यटक फर्श पर धड़ाम से गिरी. जिससे महिला पर्यटक के पैर और सिर पर चोट लगी है. महिला पर्यटक की मौके पर मौजूद एएसआई कर्मचारी ने मदद की. निजी सिक्योरिटी गार्ड और एएसआई कर्मचारी एंबुलेंस से तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी ले गए.