उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

काशी विश्वनाथ काॅरिडोर के लोकार्पण के तीन साल पूरे, 17 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन - KASHI VISHWANATH CORRIDOR

Kashi Vishwanath Corridor: पिछले 1 साल में 139 देश के लोगों ने मंदिर में आकर दर्शन पूजन किया.

काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

वाराणसी :महादेव की नगरी काशी में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्री विश्वनाथ धाम में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद शुक्रवार को इसके 3 वर्ष पूरे हो जाएंगे. हर वर्ष धाम ने श्रद्धालुओं की संख्या का कीर्तिमान स्थापित किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि विश्वनाथ धाम में 3 वर्ष के अंदर 17 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं जो अपने आप में एक कीर्तिमान है.

1 साल में 139 देश के लोगों ने किए दर्शन :मंदिर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की मानें तो पिछले 1 साल में 139 देश के लोगों ने विश्वनाथ मंदिर में आकर दर्शन पूजन किया है. उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में पिछले तीन वर्षों में लगभग 17 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से मंदिर परिसर लगातार नए कीर्तिमान रच रहा है.

पिछले तीन वर्षों में मंदिर में देश-विदेश से 17 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. जिसमें 139 देश के विभिन्न नागरिक शामिल हैं. 13 दिसंबर 2021 को नए कॉरिडोर बनने के बाद से लेकर 25 नवंबर 2024 तक 17 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का यहां आना अपने आप में एक एतिहासिक रिकॉर्ड है.

11 जगहों पर लगवाया गया एलईडी टीवी :मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि मंदिर में आ रहे चढ़ावे की रकम का इस्तेमाल दर्शनार्थियों के हित में किया जा रहा है और सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं. इसके अलावा सामाजिक सरोकारों में भी मंदिर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में 11 जगहों पर एलईडी टीवी लगवाया गया है.

इस एलईडी टीवी में श्रद्धालु बाबा के लाइव दर्शन, लाइव आरती और अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण देख सकेंगे. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा संस्कृत विद्यालयों में विद्यार्थियों और संस्कृत के उत्थान के लिए विश्वनाथ मंदिर अपनी तरफ से सहयोग कर रहा है. मंदिर की तरफ से अस्पतालों में तीमारदारों और मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. संस्कृत विद्यालयों में संगीत स्थापना के लिए भी मंदिर चीजों को उपलब्ध करवा रहा है.

आय में चार गुना की बढ़ोतरी :उन्होंने बताया कि तीन वर्षों में श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या के साथ बाबा विश्वनाथ में आने वाले चढ़ावे में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023-24 में बाबा की आय में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है. श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद यहां कई सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है. मंदिर का विस्तार और दर्शन की सुगमता ने काशी में तीर्थाटन को और बढ़ा दिया. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि धार्मिक पर्यटन की तरफ लोगों का रुझान बहुत तेजी से बढ़ा है.

पहाड़ों और टूरिस्ट डेस्टिनेशन के अलावा अब काशी में जिस तरह से लोग हर दिन आ रहे हैं. वह नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है पहले से सावन और शिवरात्रि पर यहां भीड़ होती थी, लेकिन अब आम दिनों में भी प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा भक्त बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंचने लगे हैं, जो अपने आप में इस धाम के निर्माण के सार्थकता को सिद्ध कर रहा है.

यह भी पढ़ें : अविनाशी काशी में हर-हर महादेव के साथ गूंजा नमो-नमो...

यह भी पढ़ें : काशी का विश्वनाथ कॉरिडोर, 241 साल में तीसरी बार हुआ पुनरुद्धार

ABOUT THE AUTHOR

...view details