वाराणसी :महादेव की नगरी काशी में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए श्री विश्वनाथ धाम में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद शुक्रवार को इसके 3 वर्ष पूरे हो जाएंगे. हर वर्ष धाम ने श्रद्धालुओं की संख्या का कीर्तिमान स्थापित किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि विश्वनाथ धाम में 3 वर्ष के अंदर 17 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए हैं जो अपने आप में एक कीर्तिमान है.
1 साल में 139 देश के लोगों ने किए दर्शन :मंदिर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की मानें तो पिछले 1 साल में 139 देश के लोगों ने विश्वनाथ मंदिर में आकर दर्शन पूजन किया है. उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में पिछले तीन वर्षों में लगभग 17 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से मंदिर परिसर लगातार नए कीर्तिमान रच रहा है.
पिछले तीन वर्षों में मंदिर में देश-विदेश से 17 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. जिसमें 139 देश के विभिन्न नागरिक शामिल हैं. 13 दिसंबर 2021 को नए कॉरिडोर बनने के बाद से लेकर 25 नवंबर 2024 तक 17 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का यहां आना अपने आप में एक एतिहासिक रिकॉर्ड है.
11 जगहों पर लगवाया गया एलईडी टीवी :मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि मंदिर में आ रहे चढ़ावे की रकम का इस्तेमाल दर्शनार्थियों के हित में किया जा रहा है और सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं. इसके अलावा सामाजिक सरोकारों में भी मंदिर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में 11 जगहों पर एलईडी टीवी लगवाया गया है.