हल्द्वानी(उत्तराखंड): बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद फरार चल रहा अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद को आखिरकार नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल मोईद को हल्द्वानी पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है. नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया अब्दुल मलिक की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई थी. टीमों ने अलग-अलग राज्यों में दबिश देने के बाद आखिरकार गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गुजरात, दिल्ली,मुंबई, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, बिहार के विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी.
उन्होंने बताया अब्दुल मोईद को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया पूरे घटना के मामले में नौ लोगों को वांटेड घोषित किया गया था. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी तक अब्दुल मलिक और उसके पुत्र मोईद सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.