दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AAP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, केजरीवाल, आतिशी और भगवंत मान टॉप पर, नौवें नंबर पर सुनीता केजरीवाल - AAP STAR CAMPAIGNERS

दिल्ली चुनाव के लिए आप ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, दिल्ली के साथ-साथ पंजाब के मंत्रियों के नाम भी शामिल

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (AAP Twitter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 8:00 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के दिल्ली और पंजाब के तकरीबन सभी शीर्ष नेताओं के नाम शामिल है. हालांकि पार्टी के सांसद स्वाति मालीवाल का नाम नहीं है. वहीं पार्टी द्वारा जारी 40 प्रचारकों की सूची में हमेशा की तरह पहला नाम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम है. वहीं नौवें नंबर पर सुनीता केजरीवाल का नाम शामिल है. पार्टी में चुनाव से पहले शामिल हुए शिक्षाविद अवध ओझा का नाम भी 40वें नंबर पर शामिल है.

बाकी नामों में दिल्ली व पंजाब सरकार में शामिल मंत्री व सांसदों के नामों की सूची पार्टी ने चुनाव आयोग को भेजी है. इसके पहले जून महीने में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव और उसके बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. उसमें हरभजन सिंह के नाम को लेकर काफी चर्चा रहा था. हरभजन सिंह पार्टी के राज्यसभा सदस्य होने के बावजूद भी वह चुनाव प्रचार में कम दिखाई दिए थे, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनका नाम शामिल है. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल गत कुछ महीनो से अलग-थलग हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ बदसलूकी व हाथापाई की घटना के बाद मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष पांच नामों में अरविंद केजरीवाल, आतिशी, भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का नाम शामिल है. वहीं, मनी लांड्रिंग के मामले में करीब दो साल से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भी नाम इस सूची में शामिल है.

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची (ETV Bharat)

इसके अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार से दूर पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भी नाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने दिया गया है. दिल्ली से अन्य नामों में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, सांसद संदीप पाठक, पार्टी के शीर्ष नेता पंकज गुप्ता, पूर्व मेयर और वर्तमान मेयर समेत अन्य नाम शामिल है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (ETV Bharat)

दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग:आाप को बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details