दिल्ली

delhi

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल से पूछा- महिलाओं से दुश्मनी क्यों? 4 पेज का लेटर लिखकर लगाए गंभीर आरोप - SWATI MALIWAL LETTER

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 10:37 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 1:17 PM IST

SWATI MALIWAL: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक लेटर सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम पर लिखा है कि उन्होंने इस चिट्ठी में दिल्ली की AAP सरकार पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 181 हेल्पलाइन को बंद कर दिया गया. उन्होंने सीएम केजरीवाल से पूछा भी कि क्यों महिलाओं से दुश्मनी क्यों है. उन्होंने लिखा जिन सिस्टम्स को मैंने मेहनत से साल 2015 में बनाया उन्हें दिल्ली सरकार खत्म कर रही है.

4 पेज का लेटर लिखकर लगाए गंभीर आरोप
4 पेज का लेटर लिखकर लगाए गंभीर आरोप (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है, इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि जनवरी 2024 के बाद से दिल्ली सरकार, DCW DELHI COMMISSION FOR WOMEN को खत्म किया जा रहा है.

उन्होंने चिट्ठी में लिखा है, ''मैं यह पत्र इस बात पर ध्यान दिलाने के लिए लिख रही हूं कि जनवरी 2024 में अध्यक्ष पद से मेरे इस्तीफे के बाद से दिल्ली सरकार कैसे व्यवस्थित रूप से डीसीडब्ल्यू को खत्म कर रही है. यह बेहद अफसोसजनक है कि जिन सिस्टम्स को महिलाओं की मदद के लिए मैंने 2015 से कड़ी मेहनत से बनाया था, उनको सरकार नष्ट कर रही है.”

हेल्पलाइन नंबर 181 को बंद करने पर उठाए सवाल

दरअसल, स्वाति मालीवाल ने अपने इस लेटर में 181 हेल्पलाइन नंबर का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि इस हेल्पलाइन के जरिए महिलाओं की दिन रात मदद के लिए हमारी टीमें तैयार रहती थी यहां तक कि त्योहारों और पब्लिक हॉलीडे पर भी 181 मदद करता था. बता दें 181 हेल्पलाइन नंबर को बंद कर दिया गया है.

सोमवार को 181 हेल्पलाइन बंद करने के संबंध में दिल्ली सरकार ने जानकारी दी थी. दिल्ली महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर 181 बंद कर दिया गया है. अब दिल्ली सरकार ने महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालन करने की बात कही है. इस पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.

मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके इस्तीफे के बाद से 181 महिला हेल्पलाइन बंद होने और दिल्ली महिला आयोग की प्रणालीगत गिरावट को सुधारने का आग्रह किया है. स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा है कि, "जबसे मैंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है, तब से दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने आयोग के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. पिछले 6 महीने से किसी को सैलरी नहीं दी गई है, बजट 28.5 प्रतिशत कम कर दिया गया है, 181 हेल्पलाइन वापिस ले ली गई है और अध्यक्ष और 2 मेम्बर की पोस्ट भरने के लिए कोई काम नहीं किया गया है. दलित मेम्बर की पोस्ट 1.5 साल से ख़ाली पड़ी है. मेरे जाते ही हर संभव कोशिश की जा रही है महिला आयोग को फिर से एक कमज़ोर संस्थान बनाने की. महिलाओं से दिल्ली सरकार क्यों दुश्मनी निकाल रही है? मैंने केजरीवाल जी को पत्र लिखके उनसे जवाब मांगा है.

उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा कि दिल्ली में महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 24 घंटे संचालित होने वाला टोल फ्री नंबर था. जो दिल्ली महिला आयोग द्वारा संचालित किया जा रहा था. मुसीबत में फंसी महिलाओं को इस पर तत्काल सहायता प्रदान की जाती थी. यह हेल्पलाइन नंबर सरकारी छुट्टियां और त्योहार समेत पूरे साल 24 घंटे काम करती थी. दिल्ली महिला आयोग को पिछले 1 साल में 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर 6 लाख 30 हजार से अधिक कॉल प्राप्त हुई थी. जिसके माध्यम से आयोग की 181 हेल्पलाइन पर 93,004 मामले दर्ज किए गए. जिनमें 11 हजार मामले दिल्ली से बाहर के भी थे.

ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ बिभव कुमार की याचिका पर दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

Last Updated : Jul 2, 2024, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details