नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह बुधवार को छह महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'जश्न मनाने का वक्त नहीं आया है, संघर्ष का वक्त है. हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया अब भी जेल में हैं. मुझे भरोसा है कि जेल के ताले टूटेंगे और वे बाहर आएंगे.' उनके बाहर आने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज व उनके पिता भी पहुंचे और खुशी जाहिर की. जेल से निकलकर संजय सिंह सीधे अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे और सुनीता केजरीवाल से मिले.
इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हमारे परिवार है. आज जेल से छूटते ही काम में लग गया हूं. जश्न का वक्त नहीं ये संघर्ष का वक्त है. उन्होंने कहा, "हम आपकी (बीजेपी की) सभी चालें जानते हैं, लेकिन (दिल्ली के सीएम) अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, और दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे. मैं देश के तानाशाह को बताना चाहता हूं कि यह AAP है, हम एक आंदोलन से पैदा हुए थे. आप हमारी पार्टी को नष्ट करना चाहते हैं? आपने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को जेल भेज दिया है. क्या था उनका अपराध? उनका अपराध यह था कि वे दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को बेहतर शिक्षा देना चाहते थे."
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा गया कि शरद रेड्डी ने भाजपा को 55 करोड़ रुपये दिए हैं. उन्हें भाजपा ने किंगपिन से किंग बनाया गया. हमारे नेता 100 प्रतिशत ईमानदार हैं और वे सच्चाई के साथ बाहर आएंगे. साथ ही उन्होंने अभिषेक मनु सिंघवी का धन्यवाद ज्ञापित किया.
इससे पहसे संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा था कि, 'सेलिब्रेशन नहीं करेंगे. वहीं मंदिर जाने की बात उन्होंने समय कम होने की बात कही. साथ ही कहा था कि वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यह मुश्किल की घड़ी थी, लेकिन अब ये बादल छट चुके हैं. उनके सामने आते ही लोगों का उत्साह दोगुना हो जाएगा.'