दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुनीता केजरीवाल समेत AAP नेताओं की शिकायत, कोर्ट प्रक्रिया का वीडियो साझा करने का मामला - Complaint against Sunita Kejriwal - COMPLAINT AGAINST SUNITA KEJRIWAL

Complaint filed against Sunita Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, उन्होंने 28 मार्च की कोर्ट प्रक्रिया की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर साझा की थी. इसको लेकर दिल्ली कोर्ट के अधिवक्ता वैभव सिंह ने तीस हजार कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से शिकायत दी है.

सुनीता केजरीवाल समेत आप नेताओं पर मामला दर्ज,
सुनीता केजरीवाल समेत आप नेताओं पर मामला दर्ज,

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, उन्होंने 28 मार्च की कोर्ट प्रक्रिया का वीडियो और ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसको लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता वैभव सिंह ने तीस हजारी कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से शिकायत दी है. इसमें विपक्षी नेताओं के नाम भी शामिल है.

शिकायत में कहा गया है कि AAP पार्टी के कई सदस्यों ने जानबूझकर अदालत की कार्यवाही को बदनाम करने और हेरफेर करने के इरादे से कार्यवाही का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. यह उचित नहीं है. शिकायत में सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ तिमारपुर की पार्षद प्रमिला गुप्ता और कांग्रेस राजस्थान की उपाध्यक्ष विनीता जैन सहित राजनीतिक दल के अन्य सदस्यों के नाम भी हैं.

ये भी पढ़ें :जेल से सीएम केजरीवाल का AAP विधायकों को संदेश, कहा- अपने क्षेत्र में विधायक रोज करें दौरा

सुबह मंत्री आतिशी को मिला है चुनाव आयोग का नोटिसः वहीं, एक मामले में शुक्रवार सुबह चुनाव आयोग ने केजरीवाल सरकार में मंत्री और AAP की सीनियर नेता आतिशी मार्लेना को नोटिस भेजा है. नोटिस बीजेपी की शिकायत पर भेजा गया है. बता दें, आतिशी ने हाल में दावा किया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद BJP ने उन्हें खरीदने की कोशिश की थी. इन दावों की शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की थी.

ये भी पढ़ें :AAP विधायकों ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, बोले- जेल से ही सरकार चलाएं केजरीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details