नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, उन्होंने 28 मार्च की कोर्ट प्रक्रिया का वीडियो और ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसको लेकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता वैभव सिंह ने तीस हजारी कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से शिकायत दी है. इसमें विपक्षी नेताओं के नाम भी शामिल है.
शिकायत में कहा गया है कि AAP पार्टी के कई सदस्यों ने जानबूझकर अदालत की कार्यवाही को बदनाम करने और हेरफेर करने के इरादे से कार्यवाही का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. यह उचित नहीं है. शिकायत में सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ तिमारपुर की पार्षद प्रमिला गुप्ता और कांग्रेस राजस्थान की उपाध्यक्ष विनीता जैन सहित राजनीतिक दल के अन्य सदस्यों के नाम भी हैं.