आप नेता सौरभ भारद्वाज में बीजेपी से पूछे तीन सवाल नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर हमलावर है. एक के बाद एक आप आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर गम्भीर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं आज दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आज फिर से बीजेपी से तीन सवाल पूछते हुए जमकर हमला बोला .उनका कहना है कि बीजेपी इन तीन सवालों का जवाब दे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा मेरा पहला सवाल है कि सर्वेक्षण विधि को बीजेपी कैसे जानती है ? कैसे मिली और क्या बातचीत हुई ? दूसरा सवाल है कि 60 करोड़ रुपए का चंदा शरद चंद्र रेड्डी ने बीजेपी को क्यों दिया ? तीसरा सवाल जब शरद चंद्र रेड्डी से चंदा लिया गया तो यह बात बीजेपी ने सीबीआई और ईडी को क्यों नहीं बताई है ?
सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने चोरी छुपे इलेक्ट्रोल बॉन्ड के परदे के पीछे जो सबसे बड़ा तथाकथित शराब घोटाले के मामले में जो किंगपिन बताया जा रहा है उसे आरोपी बनाया था. उस शरद चंद्र रेड ने भी लगभग 60 करोड़ रुपए का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दिया है. उन्होंने कहा है हम भारतीय जनता पार्टी पर आरोप नहीं लगा रहे है. साबित भी करके दिखा रहे हैं और यही सच्चाई है. इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर भी प्रमुख आरोपी शरद चंद्र रेड्डी जो शराब घोटाले के मामले का मास्टरमाइंड है. उनको अरेस्ट करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 60 करोड़ रुपए का चंदा लिया है. लेकिन हैरानी की बात है कि भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मामले पर चुप है. इनके बड़े-बड़े नेता दिन में 7 से 8 प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं लेकिन इस मामले पर बिल्कुल चुप हैं.
ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में प्रचार का संकट! मंथन जारी - Campaign Crisis In Aam Aadmi Party
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शनिवार को इनके केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी उनके सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की लेकिन इलेक्ट्रोल बॉन्ड के मामले पर इन लोगों से एक शब्द तक नहीं निकला है. सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी से तीन सवाल पूछे हैं और कहा है कि मेरे तीन सवालों का जवाब भारतीय जनता पार्टी को देना चाहिए .
ये भी पढ़ें :मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला, कहा- गिरफ्तारी से दिल्ली की जनता खुश - Manoj Tiwari Attacked Kejriwal