दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, सिसोदिया और राखी की बदली सीट - DELHI ELECTIONS 2025

आम आदमी पार्टी की PAC बैठक में फैसला, अब तक 31 आप प्रत्याशी घोषित, मनीष सिसोदिया जंगपुरा अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा से मिला टिकट.

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक (etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 12:42 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 1:39 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने 20 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान भी मंगोलपुरी की जगह मादीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज विधानसभा से टिकट दिया गया है. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं और इनमें फरवरी 2025 में चुनाव होने प्रस्तावित हैं.

लिस्ट में हाल ही में भाजपा छोड़कर पार्टी मे आये जिंतेंद्र सिंह शंटी और सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू के नाम भी शामिल हैं.जिंतेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा से और सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर विधानसभा से मौका दिया गया है। शंटी ने मौजूदा आप विधायक और निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की जगह ली है, जबकि बिट्टू को सदन में आप के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे की जगह मैदान में उतारा गया है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस सूची में जंगपुरा सीट से नाम शामिल है. यह सीट 2013 से AAP के पास है. पूर्व उपमुख्यमंत्री, जिन्हें दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जमानत पर बाहर हैं. आप नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा था कि वह "जनता की अदालत" में फैसले के बाद ही सरकार में शामिल होंगे.

आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी (ETV Bharat)

आप की पहली सूची में 11 नाम:पहले भी आम आदमी पार्टी प्रत्येक चुनाव में प्रत्याशियों का नाम सबसे पहले जारी करती रही है. ताकि वह अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर सकें. इससे पहले 21 नवंबर को पार्टी ने 70 में से 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें तीन सीटों पर पार्टी ने मौजूदा विधायक की जगह नए चेहरों को टिकट दिया था.आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग में शामिल होने वालों में राघव चड्ढा, भगवंत मान, आतिशी, संदीप पाठक, गोपाल राय के नाम प्रमुख हैं.

पीएसी कीबैठक:आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने पीएसी मीटिंग बुलाई जाने की पुष्टि की . मीटिंग में सभी सदस्यों ने विचार विमर्श के बाद प्रत्याशियों के नाम को हरी झंडी दी। पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में कांग्रेस व भाजपा के कई नेता शामिल हुए हैं इसके पूरे आसार थे कि इनमें से कुछ को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जाए. लिस्ट में इसकी अब पुष्टि भी कर दी है

आम आदमी पार्टी की पीएसी के मेंबर-

अरविंद केजरीवाल
मनीष सिसोदिया
संजय सिंह
दुर्गेश पाठक
आतिशी
गोपाल राय
इमरान हुसैन
राघव चड्ढा
राखी बिडलान
पंकज गुप्ता
एनडी गुप्ता

ये भी पढ़ें :

बेईमानी से दिल्ली का चुनाव जीतने की कोशिश कर रही भाजपा: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों के साथ संवाद में मनीष सिसोदिया ने साझा की उनकी खुशियां

दिल्ली में 'नारों पर पलटवार', अरविंद केजरीवाल ने क्यों कहा, जिसका डर था, वही हुआ! जानिए

Last Updated : Dec 9, 2024, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details