हरिद्वार:आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे पर हैं. बीते रोज मनीष सिसोदिया ने बाबा केदार के दर्शन किये. जिसके बाद आज मनीष सिसोदिया हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार के सैनी आश्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल पर हुये हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया. मनीष सिसोदिया ने कहा 'अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है'.
मनीष सिसोदिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को रास्ते से हटाने के लिए तरह-तरह के हरकतें करती रही है. पहले उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए. उन्हें जेल भेजा गया, लेकिन, जब इन सब से भी काम नहीं बना तो इस बार उन्होंने दो गुंडों को भेजकर अरविंद पर जानलेवा हमला करवाया. ये दोनों गुडें बीजेपी के पदाधिकारी भी हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा बीजेपी कुछ भी करती रहे लेकिन अरविंद केजरीवाल काम करने की राजनीति करते हैं. अरविंद केजरीवाल के काम करने के तरीकों को दिल्ली की जनता अच्छी तरह से जानती है.