मजाक में दोस्त ने किया कुछ ऐसा कि चली गई युवक की जान, जानिए शर्मसार करने वाला मामला - Youth Killed His Friend - YOUTH KILLED HIS FRIEND
Youth Killed His Friend, कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में एक युवक को खेल-खेल में ही उसके ही दोस्त में मार दिया. दरअसल युवक अपनी गाड़ी की सर्विस कराने गया था, जहां उसका दोस्त काम करता था. इसी दौरान उसने युवक के गुदा द्वार में एयर प्रेशर का पाइप डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मामला सामने आया, जिसमें एक युवक के गुदा द्वार (Private Part) में एयर प्रेशर पाइप के कारण दबाव पड़ने और पेट के अंदर आंतें फटने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह घटना बीती 25 मार्च को संपिगेहल्ली पुलिस थानाक्षेत्र में हुई. मृतक की पहचान योगेश (24) के तौर पर हुई है. पुलिस ने मुरुली नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
मूल रूप से देवनहल्ली तालुक का रहने वाला योगेश थानिसंड्रा में अपनी दादी के घर में रहता था और एक फार्मा कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था. पिता और बड़ी बहन उसके साथ रहते थे. योगेश की बहन की शादी अप्रैल में तय थी, इसलिए वह शादी के काम के लिए इधर-उधर जाता रहता था.
बीती 25 मार्च की शाम वह बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए थानिसंड्रा स्थित सीएनएस कार स्पा सर्विस सेंटर गया था. उस समय वहां काम करने वाला मुरली योगेश का दोस्त था. योगेश को शॉर्ट्स में खड़ा देखकर मुरुली ने पीछे से अचानक ही योगेश के गुदा द्वार में प्रेशर पाइप से हवा डाल दी.
पुलिस ने कहा कि 'हवा के दबाव से पेट के अंदर की आंतें फट गईं और योगेश बेहोश हो गया. मुरुली और अन्य लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही योगेश की मौत हो गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मुरुली को गिरफ्तार कर लिया गया है.'
नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि 'योगेश और मुरूली दोस्त थे. योगेश एक फार्मा कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था और मुरुली एक वाहन सर्विस सेंटर में काम करता था. योगेश बाइक सर्विस के लिए आया था. इस बीच, मुरुली ने खेल-खेल में योगेश के गुदाद्वार में एयर प्रेशर पाइप लगा दिया. इससे योगेश की आंतें क्षतिग्रस्त हो गईं और उसकी मौत हो गई.'