हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

ट्रेकिंग के लिए गए युवक-युवती की मौत, पालतू डॉगी की मदद से मिली लाशें, दो दिन तक साथ ही रहा - Couple dies in Beed Billing

Kangra News, Trekkers died in Kangra: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में एक युवक और एक युवती का शव मिला है. बता दें कि ये दोनों ट्रेकिंग के लिए निकले थे, लेकिन... पढ़ें पूरी खबर...

Trekkers died in Kangra, Couple dies in Beed Billing
ट्रेकिंग के लिए गए युवक-युवती की मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 8:37 PM IST

बीर बहादुर, एएसपी, कांगड़ा

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी हो रही है. इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग में मंगलवार को युवक-युवती की लाशें मिली हैं. पुलिस के मुताबिक ये दोनों ट्रेकिंग के लिए गए थे, लेकिन वापसी के वक्त फिसलकर गिरने से इनकी मौत हो गई है. मृतकों की पहचान 30 साल के अभिनंदन गुप्ता शिवनगर, पठानकोट और 26 साल की प्रणिता बाला साहेब महाराष्ट्र के रूप में हुई है.

पालतू कुत्ते की वजह से मिली लाशें- पुलिस के मुताबिक दोनों की लाशें उनके साथ मौजूद पालतू कुत्ते की वजह से मिल पाई. युवक और युवती के साथियों ने दोनों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया था. कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि कुत्ते के लगातार भौंकने से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच पाई. जहां मंगलवार को दोनों के शव मिले हैं.

रविवार को ट्रेकिंग के लिए निकले थे-पुलिस के मुताबिक पंजाब के पठानकोट के रहने वाला अभिनंदन पिछले 4 साल के स्थानीय गांव में रहता था और पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग करता था. जबकि प्रणिता कुछ दिन पहले ही यहां आई थी. बर्फबारी के मौसम को देखते हुए रविवार को दो कपल ट्रेकिंग के लिए निकले थे. सोमवार को एक जोड़ा तो ट्रैकिंग से लौट आया, लेकिन अभिनव और प्रणिता जब काफी देर तक वापस नहीं आए तो साथियों ने पुलिस को उनके गुमशुदा होने की शिकायत दे दी. जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू टीम को रवाना किया था.

"पहली नजर में लग रहा है कि दोनों बर्फ में फिसलकर चोटिल हुए और फिर ज्यादा ठंड होने के कारम दोनों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए गए हैं."- बीर बहादुर, एएसपी, कांगड़ा

कुत्ते ने की रेस्क्यू टीम की मदद-अभिनव और प्रणिता के साथ जर्मन शेफर्ड नस्ल का पालतू कुत्ता भी था. जो लगभग दो दिनों तक उनके साथ ही रहा. इस पालतू डॉगी के भौंकने की वजह से ही रेस्क्यू टीम को उनकी लोकेशन का पता चला. पुलिस ने स्थानीय लोगों और माउटेन पैरा नाम के एक ग्रुप की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था. जो कड़ी मशक्कत के बाद युवक और युवती की लाशों तक पहुंच पाए.

"इनके साथियों की सूचना के आधार पर हम रेस्क्यू के लिए निकले थे. हमें दोनों की लाशें मिली हैं. यहां बहुत बर्फबारी हुई है और फिसलन भी बहुत है. मौके को देखकर लगता है कि ये कई बार गिरे हैं, जिससे इन्हें गहरी चोट भी आई है. बर्फ पर काफी दूर तक पैरों के निशान भी है" - पैरा माउंटेन रेस्क्यू टीम

प्रशासन की अपील- बर्फबारी के मौसम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि मौसम खराब होने पर ट्रेकिंग के लिए ना निकलें. इन दिनों ट्रेकिंग के रास्ते ढक जाते हैं. जिसके कारण खोने या फिसलने का डर बना रहता है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे इलाकों में मोबाइल सिग्नल भी बहुत कम होता है और बर्फबारी के मौसम में कनेक्टिविटी की समस्या बढ़ जाती है. अगर वक्त रहते मदद नहीं मिली तो परेशानी बढ़ सकती है इसलिये खराब मौसम में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें-किन्नौर सड़क हादसा: चौथे दिन भी तमिलनाडु के लापता पर्यटक की तलाश जारी, आज पहुंच सकती है इंडियन नेवी की टीम

Last Updated : Feb 7, 2024, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details