जयपुर :राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बैरवा का बेटा रील बना रहा है और पुलिस नेताओं के बेटों को एस्कॉर्ट कर रही है. वीडियो में खुली जीप में चार युवक बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी में बैठे युवक में से एक डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का बेटा है.
वहीं, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने वायरल वीडियो पर बयान दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि "वीडियो में मेरा बेटा नजर आ रहा है. इसमें कुछ गलत नहीं है. ये मेरा सौभाग्य है कि मोदी जी ने मुझ जैसे को उप मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद मेरे बेटे को भी महंगी गाड़ियों में बैठने का मौका मिल रहा है. उसने भी अच्छी गाड़ी को देखा है. मेरा बेटा सीनियर स्कूल में पढ़ता है, वो अपने स्कूल के दोस्तों के साथ था. मेरा बेटा तो अभी तक 18 साल का भी नहीं हुआ. मेरे बेटे को कोई गाड़ी एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी. वो गाड़ी सुरक्षा में पीछे-पीछे चल रही थी. अगर इसके कोई बेवजह तूल देता है तो उसकी मर्जी."
प्रेमचंद बैरवा के बेटे का वीडियो वायरल (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-अब कोटा पुलिस उतारेगी सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाने का बुखार, रील मेकर्स हो जाएं सावधान - Reels Makers Beware
यूजर्स ने किए कमेंट : सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान पुलिस की गाड़ियां नेताओं के बेटों को एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही हैं. खुली जीप में चार युवक बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो बनाने वाले युवकों को पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कई कहर के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उपमुख्यमंत्री के बेटे को छूट तो मिलनी चाहिए. इनको पुलिस एस्कॉर्ट किस वजह से मिला, यह किस पद पर हैं.
सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिएःवहीं, इस पूरे मामले को लेकर जब पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब बीजेपी की सरकार है. लिहाजा विपक्ष से ज्यादा सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन विभाग और पुलिस नियम की पालना के लिए बनी हैं. अगर कहीं नियमों के अनदेखी होती है, तो उसका ध्यान रखा जाना चाहिए.