दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरी, एक की मौत, 5 घायल; मृतक के परिवार को 20 लाख, घायलों के लिए 3 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान - DELHI AIRPORT ROOF COLLAPSED - DELHI AIRPORT ROOF COLLAPSED

ROOF COLLAPSED AT IGI : दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक की मौत हो गई है. छत गिरने के कारण कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई हैं. फायर विभाग की ओर से 3 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है. 5 लोग घायल हुए हैं. हालांकि पहले 8 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, लेकिन अधिकारियों ने कुल छह लोगों के घायल होने की बात कही, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा गिरा,
टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा गिरा, (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 6:49 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:18 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर सुबह तड़के बड़ा हादसा हो गया. छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे इसके मलबे के नीचे तीन गाड़ियां दब गईं. हादसे में एक की मौत हो गई है. 5 लोग घायल हैं. इन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं. पुलिस की टीम लगी हुई है. रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने हादसे की जानकारी दी है. बताया है कि कई गाड़ियों का नुकसान हुआ है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

Delhi Airport Accident UPDATE

1. मृतक की पहचान करीब 45 साल के रमेश कुमार निवासी विजय विहार शनि बाजार फेज 1 रोहिणी के रूप में हुई है.

2. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से फ्लाइट ऑपरेशन को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.

3. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, "मृतकों के लिए 20 लाख रुपए और घायलों के लिए 3 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है."

4. एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित करें या नियमों के तहत पूर्ण रिफंड प्रदान करें: डीजीसीए

5. टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से जाने और आने वाली सभी उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं. टर्मिनल 1 आगमन पर उड़ानें भी संचालित हो रही हैं. हालांकि, टर्मिनल 1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गई हैं: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL)

6. इंडिगो और स्पाइसजेट ने टर्मिनल 1 से जाने वाली अपने सभी फ्लाइट्स को दोपहर दो बजे तक के लिए कैंसिल कर दिया है.

7. अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल की छत गिरने से मलबे के नीचे 06 लोग दब गए थे. उन्हें निकाला गया और मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसमें एक की मौत हुई है, जबकि 5 लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.

टर्मिनल 1 पर हादसे से उड़ानों पर असर
इंडिगो की ओर से सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इंडिगो ने बताया है कि टर्मिनल वन क्षतिग्रस्त होने के कारण दिल्ली में उड़ान रद्द हो गई है, क्योंकि यात्री टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. टर्मिनल के अंदर पहले से ही मौजूद यात्री अपनी उड़ानों में सवार हो सकेंगे, लेकिन दिन में बाद की उड़ानों वाले यात्रियों को ऑप्शन दिया जाएगा. सलाह दी है कि हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति को जान लें.

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details